पिकअप मैजिक गाड़ी के साथ भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, चालक एवं सह चालक गिरफ्तार
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के तिवाय चेक पोस्ट पर एसएसटी टीम ने वाहन जांच के दौरान एक बगैर रजिस्ट्रेशन पिकअप मैजिक पर लदे भारी मात्रा में शराब को बरामद किया है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने एवं अपराध नियंत्रण को लेकर कैमूर जिला के निकटवर्ती तिवाय पुल, उत्तर प्रदेश के निकट देवल पुल एवं अन्य जगहों पर बैरिकेडिंग कर पुलिस पुलिस अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट के साथ गहन जांच पड़ताल की जा रही है.इसी जांच के दौरान जैसे ही कैमूर की सीमा से राजपुर की सीमा में एक पिकअप मैजिक प्रवेश किया. उस गाड़ी पर आगे एवं पीछे पानी की बोतल थी.
जिस गाड़ी को टीम ने रुकने के लिए कहा तब तक चालक गाड़ी लेकर भागने लगा. जिसका पीछा कर पुलिस ने पकड़ लिया. गाड़ी रोककर जब जांच की गई तो आगे एवं पीछे पानी की बोतल रखी हुई थी. उसके बीच में कई कार्टून रखे गए थे. जिसके बारे में पूछने पर चालक द्वारा बताया गया कि इसमें कोई समान है. तभी पुलिस ने पेटी कि जब जांच की तो उसमें शराब रखा गया था. पुलिस ने पिकअप सहित सभी शराब एवं पानी की बोतल को जप्त करते हुए कागजी कार्रवाई पूरा कर थाना लाया.
इस संबंध में थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गया व्यक्ति गाड़ी का चालक है. जिसका नाम पप्पू कुमार उम्र 32 वर्ष पिता स्वर्गीय लालटू राम एवं सह चालक अभिषेक कुमार उम्र 23 वर्ष पिता लक्ष्मण प्रसाद है.यह दोनों ग्राम लहतारा मिश्रपुर थाना मंडुआडीह, जिला बनारस उत्तर प्रदेश के बताए जाते हैं.जांच क्रम में पता चला कि यह मैजिक पिकप गाड़ी है. जिस पर रखे गए 40 बड़े कार्टून में किंगफिशर स्ट्रॉन्ग मल्टी बियर लगभग 80 कार्टून में 960 लीटर विदेशी शराब तथा 500 मिलीलीटर का 1272 पानी का बोतल एवं एक लीटर के 1020 पानी की बोतल है.
पुलिस द्वारा गहन पूछताछ में मैजिक पिकअप के चालक अभिषेक कुमार एवं सहचालक पप्पू कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि यह मैजिक पिकप गाड़ी आशीष कुमार पारस उर्फ गोलू पिता विजय बहादुर पारस ग्राम लहतारा मिश्रीपुर थाना मंडुआडीह जिला बनारस उत्तर प्रदेश का है. उन्हीं की गाड़ी हम चलाते हैं और उनके द्वारा बताएं अनुसार हम सभी इसे बक्सर लेकर जा रहे थे.उन्होंने बताया था कि बक्सर हाईवे के पास जाना है. जहां फोन करने के बाद एक आदमी इसको रिसीव करेगा. इनके द्वारा वैध कागजात की मांग की गई. लेकिन इन लोगों के पास कोई कागजात मौजूद नहीं था.इनके पास मौजूद दो मोबाइल फोन ,सेट भी जप्त किया गया है.चालक द्वारा बताए गए व्यक्ति की तलाश की जा रही है.इस टीम में एसआई रौशन अली,उमाशंकर सिंह के अलावा अन्य लोग शामिल थे.