टेंपो के तहखाना से भारी मात्रा में शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के श्रीकांतपुर मोड़ के पास से एक टेंपो के बने तहखाना से भारी मात्रा में पुलिस ने शराब को बरामद किया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार श्रीकांतपुर मोड़ से खीरी के रास्ते उत्तर प्रदेश तक जाने वाले रास्ते से होकर प्रतिदिन एक टेंपो उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लेकर बिहार के सीमावर्ती गांव में सप्लाई करता था.
जिसकी गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने उस टेंपो पर निगरानी बनाए रखा.उत्तर प्रदेश से शराब लेकर बिहार की सीमा में प्रवेश कर जैसे ही वह श्रीकांतपुर मोड़ के समीप पहुंचा तभी पहले से मौजूद पुलिस के जवानों ने गाड़ी को रोका. पुलिस को देख चालक घबराने लगा. कुछ देर तक सर्च के बाद उस गाड़ी में कहीं कुछ दिखाई नहीं दिया.गहन तलाशी के बाद शराब की गंध आने पर जब गाड़ी चालक से इसके तहखाना को खोलने के लिए कहा गया तो तहखाना खुलते ही उसमें रखा गया 183 बोतल देशी मसालेदार शराब था.
जिसे कागजी कार्रवाई कर बरामद किया गया.इस धंधे के उपयोग में लायी गयी टेंपो को भी जप्त कर लिया गया.इस धंधे में शामिल तस्कर जमौली गांव निवासी जवाहर चौहान पिता जगनारायण चौहान एवं मल्लू कुमार पिता देवनारायण चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शराब एवं शराब माफिया पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है.उत्तर प्रदेश के निकटवर्ती इलाकों में लगातार छापेमारी की जा रही है. गंगा के रास्ते पैदल चलने वाले रास्तों पर भी चौकीदारों के माध्यम से निगाहबानी की जा रही है.