ईंट भट्ठा पर काम करने वाले मजदूर की हुई हत्या,पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही जांच






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के बगेन थाना क्षेत्र के देवराढ़ गांव के समीप बधार में हत्या कर शव को फेंक दिया गया था.लगभग तीन घण्टे बाद इसकी पहचान भोजपुर जिला के धनगाई थाना क्षेत्र अंतर्गत कुनई गांव निवासी 30 वर्षीय उमेश चौधरी के रूप में की गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यह किसी ईट भट्ठा पर काम करता था. विगत एक दिन पूर्व वहां से वह गायब था.
जिस मामले में इसके परिजन द्वारा स्थानीय थाने में सूचना दी गई थी. तब तक मंगलवार की देर रात देवराढ़ गांव के समीप खेत में सर कटा शव मिलने पर ग्रामीणों में काफी चर्चा का विषय बन गया.यह बात आग की तरह फैलते ही वहां सैकड़ो की तादाद में ग्रामीण मौजूद हो गए.इसकी पहचान नहीं हो रही थी. यह शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि यह घटना किसी और जगह की गई है.
साक्ष्य छिपाने की नीयत से इसे लाकर यहां फेंका गया था. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने इसके तस्वीर को जिले के विभिन्न थानों में पहचान के लिए भेजा गया. तब तक भोजपुर जिला के धनगाई थाने में एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना मिलते ही वहां के पुलिस ने भी उसके परिजनों के पास इसका फोटो भेजा गया. परिजन जब घटनास्थल पर पहुंचे तो उसके हाथ में बंधे रक्षा सूत्र को देखकर उसकी पहचान की गई.बगेन थाना अध्यक्ष ने बताया कि वह किसी ईंट भट्ठा पर काम करता था. घर वाले उसकी तलाश कर रहे थे.शव देखने से पता चलता है कि इसकी हत्या कहीं दूसरे जगह की गई है.साक्ष्य मिटाने की नीयत से यहां फेंका गया है. पुलिस वैज्ञानिक तरीके से इसकी जांच कर रही है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

