झूमते कांवरियों पर टूटा आफत का पहाड़ करंट लगते ही 9 कांवरियों की हुई दर्दनाक मौत
नेशनल आवाज :- सावन की सोमवारी पर बाबा हरिहरनाथ पहुंचकर जलाभिषेक करने से पहले ही झूमते कांवरियों पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा. करंट लगते ही 9 कांवरियों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वैशाली जिले के हाजीपुर से गंगाजल लेकर कांवरियों का जत्था सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए जा रहा था. इसी दौरान हाजीपुर में औद्योगिक थाना क्षेत्र में रात्रि लगभग 12:00 बजे एक पिकअप पर डीजे बज रहा था. जिस पर कांवरिया भक्ति गीत पर झूम रहे थे. तभी अचानक डीजे की ट्रॉली हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गया.करंट दौड़ते ही आग लग गई.
आग की लपेट देख लोगों में चीख पुकार मच गया. देखते ही देखते घटनास्थल पर एक के बाद एक कांवरियों की दर्दनाक मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इस घटना को देखकर बिजली विभाग के कर्मियों को फोन लगाया. बावजूद विद्युत सप्लाई बंद नहीं की गई. जिससे एक भी व्यक्ति को नहीं बचाया जा सका. जिससे आक्रोशित लोगों ने प्रशासन की कड़ी निंदा की.घटना की सूचना पर पहुंचे एसडीएम रामबाबू बैठा, सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल के जवान पहुंचकर लोगों को समझा रहे थे. लेकिन लोग प्रशासन का जमकर विरोध जताने लगे. लोगों का आरोप था कि अगर प्रशासन सही समय पर बिजली सप्लाई बंद कर देती तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता.
हादसे के बाद मृतकों के गांव में कोहराम मच गया है. मृतकों में रवि कुमार पिता धर्मेंद्र पासवान, राजा कुमार पिता स्वर्गीय लाल दास ,नवीन कुमार पिता स्वर्गीय फुदेना पासवान,अमरेश कुमार पिता सनोज भगत अशोक कुमार पिता मंटू पासवान चंदन कुमार पिता चंदेश्वर पासवान कालू कुमार पिता परमेश्वर पासवान आशिक कुमार पिता मंटू पासवान अमोद कुमार पिता देवीलाल के रूप में हुई है जिनकी मौत हो गई है प्रशासन ने काफी समझा बूझकर मामले को शांत करें 100 को कब्जे मिले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.