20 सितंबर को राजपुर अंचल कार्यालय पर होगा विशेष शिविर,छूटे हुए रैयत जमा करेंगे आवेदन



नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के सभी 19 पंचायत के लिए पंचायतवार चल रहे राजस्व महा अभियान के तहत शिविर में जमाबंदी एवं अन्य प्रकार की गड़बड़ियों के सुधार के लिए आवेदन लिया जा रहा है. इसके लिए सरकार के निर्देश पर एक पंचायत में दो दिन शिविर का आयोजन किया गया है.
बावजूद कुछ रैयत आवेदन देने से वंचित रह गए हैं.जिसके लिए सरकार ने उन किसानों के लिए एक और मौका दिया है.जिसको लेकर जिलाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह के निर्देश पर आगामी 20 सितंबर को राजपुर अंचल कार्यालय परिसर में विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए राजस्व पदाधिकारी रूपा कुमारी ने बताया कि जिन पंचायतों में लोग इससे वंचित रह गए हैं.
वैसे लोग अंचल शिविर में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. कुछ पंचायतों में मौजा की सही जानकारी नहीं होने से वह अपना आवेदन जमा नहीं कर पाए है.इससे वह प्रतिदिन कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.उनके लिए यह राहत की खबर है.