धारा प्रवाहित तार की चपेट में आने से महिला की हुई मौत,किशोर झुलसा




नेशनल आवाज़/बक्सर :- इटाढ़ी थाना क्षेत्र के मितनपुरवा गांव के बधार में घास काटने गई महिला महदेइया देवी की धारा प्रवाहित तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दाेपहर मितनपुरवा गांव निवासी स्व. रामाधार राय की 55 वर्षीय पत्नी महदेईया देवी घास काटने के लिए खेत के तरफ गई थी.
खेत में चारों तरफ पानी भरे होने से वह पगडंडी के सहारे जा रही थी.तभी रास्ते पर गिरे धारा प्रवाहित तार के चपेट में आ गयी.वह बेसुध होकर वहीं गिर पड़ी.जिसे देख गांव के ही एक किशोर ने उसे बचाने का प्रयास किया. वह भी करेंट लगने से जख्मी हाे गया.
आसपास के खेतों पर मौजूद लोगों ने पहुंचकर तत्काल बिजली सप्लाई बंद कर इसे किसी तरह वहां से हटाकर घरेलू उपचार शुरू कर दिया. जिसे तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.जबकि महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक माैत हो गयी.घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम कराया. पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया.घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया. इटाढ़ी थानाध्यक्ष साेनू कुमार ने बताया कि घटना की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.