तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से युवक की हुई मौत प्रशासन के आश्वासन पर हटा जाम
नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा प्रखंड के मोहनिया हाईवे पर नागेन्द्रपुर के पास तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से बाईक सवार 30 वर्षीय युवक की सद्दाम अंसारी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना के बाद घर में कोहराम मच गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर चौसा – मोहनियां पथ को जाम कर दिया. राजपुर पुलिस पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया.
फिर लोग अपने मुआवजे को लेकर अड़े हुए थे.चौसा बीडीओ अशोक कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे जिनके समझाने व मुआवजा दिए जाने का आश्वासन के बाद सड़क जाम हटा. इस बीच लगभग तीन घण्टे तक सड़क जाम से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी.जिसमें आमजनों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह सात बजे डिहरी पंचायत के खरगपुरा निवासी मुस्लिम अंसारी का 30वर्षीय पुत्र सद्दाम अंसारी अपनी पत्नी राफियत बेगम को स्कॉलर शिप का फार्म भरने आरा जाना था.
जिसे नागेन्द्रपुर बस स्टैंड छोड़ने आया था. पत्नी को बस पकड़ाने के बाद वापस घर जा रहा था. इसी बीच पत्नी का मोबाइल उसके पास ही रह गया. जिसे देने के लिए वह बस का पीछा करने करने लगा.तभी रोईनीभान और नागेन्द्रपुर के बीच चौसा से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. और ट्रक चालक ट्रक ले फरार हो गया. इस घटना की सूचना के बाद घर में कोहराम मच गया. पत्नी भी बीच रास्ते से वापस लौट आयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा मुआवजा की मांग को लेकर चौसा-मोहनियां हाइवे को जाम कर दिया. और नारेबाजी करने लगे.घटना के बाद सड़क जाम की सूचना के करीब एक घंटा बाद पहुंचे थानाध्यक्ष संतोष कुमार व मुफस्सिल पुलिस, पुलिस बल के साथ पहुंचे व आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास शुरू किया गया. इसके बाद घटनास्थल पर चौसा बीडीओ अशोक कुमार भी पहुंचे आक्रोशित लोगों को समझाया व मुआवजा दिए जाने का आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त कराया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.