युवा जदयू के प्रदेश महासचिव बने रविकांत कुशवाहा वरिष्ठ नेताओं के प्रति जताया अभार
नेशनल आवाज /बक्सर :- जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, युवा जदयू प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल युवा जदयू प्रदेश प्रभारी वशिष्ट सिंह ने संयुक्त रूप से बिहार प्रदेश युवा जदयू संगठन पदाधिकारी की सूची जारी की है.जिसमें बक्सर जिले के युवा समाजसेवी रविकांत सिंह कुशवाहा को भी प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है.रविकांत कुशवाहा ने प्रदेश सचिव नियुक्त किए जाने पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें यह ताज मिला है. इस विश्वास पर वह पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विचार एवं जन कल्याणकारी योजनाएं समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे. उनके मनोनयन पर जिले के कार्यकर्ताओं में भी काफी खुशी की लहर है.जिसको लेकर महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन के शाहाबाद संयोजक भाई रविराज,जिला महासचिव जितेंद्र सिंह, विमलेंद्र कुमार बबलू, जिला सचिव अनिरुद्ध तिवारी,अति पिछड़ा जिला अध्यक्ष विवेक प्रजापति, युवा नेता विक्रांत कुमार, अनूप पटेल, श्याम जी वर्मा, मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक उपाध्याय, सिद्धेश्वरानंद बक्सरी के अलावा अन्य लोगों ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.