आम आदमी पार्टी ने बक्सर से कैप्टन धर्मराज को बनाया प्रत्याशी



नेशनल आवाज़/ बक्सर :- बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने से महज कुछ घंटे पूर्व ही आम आदमी पार्टी ने अपने कई प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है.जिसमें बक्सर विधानसभा सीट से सेवानिवृत्त कैप्टन धर्मराज सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. पार्टी के तरफ से जारी किए गए विज्ञप्ति के अनुसार क्षेत्र के विभिन्न गांव में इन्होंने दौरा कर आम जनों को काफी जागरूक करने का काम किया था.
जिसके लिए विगत कई महीनो से गांव-गांव जाकर क्षेत्र भ्रमण कर जागरूक कर रहे थे.दो सप्ताह पूर्व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने भी कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया था. जिसमें समीक्षा के बाद इन्हें चुनावी मैदान में आने का मौका दिया गया है. उनके नाम की घोषणा होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई.कैप्टन धर्मराज सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आगामी दिनों में होने वाले चुनाव में अपना बहुमूल्य वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत बनाएंगे. दिल्ली एवं पंजाब की तरह शिक्षा एवं स्वास्थ्य में सुधार के लिए जनता अपना बहुमूल्य मत का उपयोग करेगी.