शिक्षा विभाग के एसीएस एस. सिद्धार्थ ने बीच सड़क पर रुककर छात्रों की कॉपी किया चेक, बच्चों से पूछा सवाल
नेशनल आवाज़ :- शिक्षा विभाग के नए अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ स्कूल निरीक्षण के साथ सड़क पर भी चल रहे स्कूली बच्चों से पढ़ाई का फीडबैक लिया. उनका यह अंदाज के के पाठक से बहुत ही अलग रहा. शुक्रवार के दिन पटना सचिवालय के पास से सरकारी स्कूलों के बच्चे छुट्टी होने के बाद घर लौट रहे थे. तभी उन बच्चों के पास एक इनोवा कर रूकती है. जिस कार से नए एसीएस बाहर निकलते हैं और बच्चों से उनकी कॉपी लेकर उनकी पढ़ाई के बारे में पूछने लगते हैं. डॉक्टर सिद्धार्थ ने बच्चों से उनके नाम और स्कूलों के बारे में पूछा. इस दौरान बच्चे हैरान हो गए.वह उन्हें पहचान नहीं पा रहे थे.
आसपास के लोगों ने बताया कि एस सिद्धार्थ है. शिक्षा विभाग के नए अपर मुख्य सचिव हैं. इसके बाद बच्चों ने उनके सवाल के जवाब दिए. एक बच्चे ने अपना नाम अक्षय बताया दूसरे ने सुभाष. डॉक्टर सिद्धार्थ ने बच्चों से पूछा स्कूलों में पढ़ाई होती है, बच्चों ने बताया अभी पढ़ाई अच्छी चल रही है. फिर एक बच्चे से होमवर्क की कॉपी मांगी वह कॉपी के पन्ने पलट कर देखने लगे. कॉपी अंग्रेजी की थी. बच्चों ने बताया कि अंग्रेजी की पढ़ाई कल हुई थी. आज गणित और हिंदी की पढ़ाई हुई है. दोनों ही बच्चे प्राइमरी स्कूल के थे और स्कूल ड्रेस में थे. उनका यह अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में अफसर बच्चों से बड़े प्यार से बात करते नजर आए.
कैमरे के शौकीन है एस सिद्धार्थ
अभी सीएम नीतीश कुमार के प्रधान सचिव हैं.सीएम सचिवालय के प्रधान सचिव डॉक्टर सिद्धार्थ कैमरे के शौकीन हैं.उनके पास एक निकोन कैमरा, लेंस के अलावा एक पिस्टल भी है. डॉक्टर सिद्धार्थ ट्रेंड पायलट ,पेशावर वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर, एक पेंटर और एक कार्टूनिस्ट भी है.