सड़क हादसे में किशोर की हुई मौत परिवार में मचा कोहराम






नेशनल आवाज़/आरा :- जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुलार गांव के समीप सड़क हादसे में 16 वर्षीय किशोर सागर कुमार की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में इसका साथी बुरी तरह से घायल हो गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार टिकटी गांव निवासी दसई प्रसाद का 16 वर्षीय पुत्र सागर एवं इसका एक अन्य साथी गांव से दवा लेने के लिए बाजार गए थे.
जहां से घर लौटते वक्त दुलार गांव के समीप किसी अज्ञात गाड़ी ने इसमें जोरदार टक्कर मार दिया.चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल हो गया. जिसमें दोनों बुरी तरह से जख्मी होकर गिर पड़े. इन दोनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान सागर की मौत हो गई. घटना की सूचना पर अस्पताल में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि किशोर अपने चार भाई और एक बहन में सबसे छोटा था. उसके परिवार में माता ललिता देवी, तीन भाई में सोनू कुमार, निरंजन कुमार ,विकास कुमार और बहन पूनम देवी है. घटना के बाद किशोर के घर में कोहराम मच गया है. गांव में भी मातमी सन्नाटा है.

