Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Accident

बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में दो युवक घायल,एक की हालत गम्भीर

नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर  थाना क्षेत्र के ईसापुर खीरी मुख्य मार्ग पर मंगराव पुल के समीप तेज रफ्तार दो बाइक की हुई आमने-सामने की टक्कर में दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए. जिसकी पहचान हरपुर गांव निवासी 22 वर्षीय मुकेश सिंह पिता बलि सिंह एवं 23 वर्षीय अक्षय कुमार पिता उपेंद्र सिंह के रूप में की गई है. जिसमें अक्षय  कुमार की हालत काफी गंभीर है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार की शाम लगभग 4:30 बजे नागपुर मंगराव पथ के रास्ते एक तेज रफ्तार बाइक मँगराव पुल की तरफ आ रही थी.

अस्पताल के पास लगी भींड़

दूसरी बाइक ईसापुर की तरफ से खीरी की तरफ जा रही थी. मँगराव पुल पर चौरास्ता होने की वजह से किसी को कोई रास्ता दिखाई नहीं दिया. जिसमें एक बाइक चालक जैसे ही उतड़ी पथ की तरफ बाइक को मोड़ने का प्रयास किया. तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने इसमें जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतना काफी जोरदार था की गाड़ी अनियंत्रित होकर सीधे एक खंभे से टकरा कर नहर के बैंक किनारे गिर पड़ी. जिसमें दोनों युवक बुरी तरह से जख्मी होकर गिर पड़े.टक्कर मारने वाला युवक पूरी तरह से सुरक्षित रहा जो घटना होते ही सुनसान होने का फायदा उठाकर अपनी बाइक छोड़ वहां से भागने में सफल हो गया.

घटना के कुछ ही देर बाद इस रास्ते से गुजरने वाले ग्रामीणों की भींड़ इकट्ठा हो गई. इसी समय नागपुर क्षेत्र से दौरा कर लौट रहे बसपा नेता लालजी राम,बंशनारायन राम ने घटनास्थल पर घायलों को देख इसकी सूचना राजपुर सीएचसी को दी. इसके कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस इन युवकों को ले जाने का प्रयास किया.युवकों के पहुंचे परिजनों ने इसे अपने निजी गाड़ी से इलाज के लिए वाराणसी ले गए. घटनास्थल पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक को जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि जप्त गाड़ी के आधार पर बाइक चालक की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

घटना के बाद आसपास से जुटे सैकड़ो की तादाद में ग्रामीणों का कहना था कि यहां चौरस्ता होने से उत्तर प्रदेश एवं बिहार के रोहतास एवं बक्सर जिला में जाने के लिए यह सुगम मार्ग है. जहां पर पथ निर्माण विभाग के तरफ से अभी तक कोई संकेतक बोर्ड नहीं लगा है.ऐसे में यहां आते ही लोग भूल जाते हैं कि किस रास्ते से हमें अपने स्थान तक जाना है. यहां बोर्ड के साथ ब्रेकर का भी होना जरूरी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button