स्कूल के वार्षिक समारोह पर बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम
बीडीओ ने बच्चों को किया सम्मानित






नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के हेठुआ गांव में लिटिल लाइट पब्लिक स्कूल का वार्षिक समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी इंदुवाला सिंह,मुखिया ललन रजक ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापिका कविता कुमारी एवं संचालन निदेशक चंद्रशेखर सिंह ने किया.
बच्चों को संबोधित करते हुए बीडीओ इंदुवाला सिंह ने कहा कि बदलते समय के साथ पढ़ाई बहुत जरूरी है. पढ़ने से ही आदमी ऊंचे शिखर तक पहुंचता है. शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो हर समस्या का निदान करता है. विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक कला एवं अन्य विषयों की भी जानकारी दी जाती है जो सभी शिक्षा का अंग है. पढ़ाई के साथ खेलकूद एवं गीत संगीत पर भी ध्यान देना चाहिए. बच्चे कल के भविष्य हैं. पढ़कर ही बच्चे अच्छा नागरिक बनकर देश को एक नई दिशा देने का काम करेंगे.
विद्यालय की छात्राओं ने शहीद की बेटी गीत पर रिकॉर्डिंग प्रस्तुति कर माहौल को भावविभोर कर दिया. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हास्य नाटक के माध्यम से समाज में फैल रही दहेज प्रथा जैसी कुप्रथा पर करारा प्रहार करते हुए समाज को जागरूक होने का भी संदेश दिया. बदलते समय के साथ मौसम में हो रहे बदलाव एवं जलवायु परिवर्तन से जहां पूरी धरती तप रही है. ग्रामीण क्षेत्र भी अब उससे अछूता नहीं है. भूमिगत जल स्तर नीचे होते एवं वायुमंडल में घुल रहे जहर से बचाव को लेकर पर्यावरण बचाओ, लोकतंत्र में आस्था के लिए मतदाता जागरूकता पर भी बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज को जगाने का संदेश दिया.
विद्यालय के निदेशक चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है. हमें उन बच्चों को सिर्फ तराशने की जरूरत है. कार्यक्रम के अंतिम दौर में होली गीत पर बच्चों ने जमकर रंग अबीर गुलाल उड़ाते हुए सामूहिक नृत्य कर होली का आगाज किया. कार्यक्रम में भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक ब्रजेश सिंह ने भी अपने गीतों के माध्यम से लोगों को खूब झुमाया. सभी छात्रों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर शिक्षक सुरेश सिंह, दीपक कुमार, बेचन कुमार, अरविंद कुमार ,टुनटुन कुमार, अंजनी कुमारी, नीतू कुमारी, कमलेश कुमार,प्रीति कुमारी ,ब्यूटी कुमारी, चंदन कुमार ,हरेराम ,राजू कुमार ,अमित कुमार के अलावा अन्य लोगों ने बच्चों के हौसले का अफजाई किया.

