ब्लड बैंक के लिए अजय ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल मे रक्त अधिकोष नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जरूरत पड़ने पर इन्हें जिला मुख्यालय या अन्य अस्पताल जाना पड़ता है.कभी-कभी रक्त के अभाव में मरीजों की मौत भी हो जाती है. इन समस्याओं को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अजय राय ने डुमरांव अनुमंडलीय
अस्पताल मे ब्लड बैंक के लिए जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल को ज्ञापन दिया. अजय ने बताया की डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र मे बक्सर के अपेक्षा सात प्रखंड आता है. इसके बावजूद डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल मे अभी तक ब्लड बैंक नहीं है. अनुमंडल क्षेत्र के लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कभी अचानक असामयिक दुर्घटना होने पर भी ब्लड के अभाव में मरीज अपना दम तोड़ देते हैं.इन सभी तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए ब्लड बैंक होना जरूरी है. इसके अलावा समय-समय पर रक्त अधिकोष में रक्तदान के लिए युवाओं को भी प्रेरित करते हैं.इनके नेतृत्व में अब तक कई लोगों की जान बचाई जा चुकी है. कोरोना काल में भी इनके नेतृत्व में रक्त देकर लोगों की जान बचाई गई है. डीएम ने आश्वासन दिया कि इस समस्या का समाधान किया जाएगा. उनके किए गए प्रयास से लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.