सांसद ने निकृष पंप कैनाल का किया निरीक्षण अंतिम पटवन तक चालू करने का दिया निर्देश






नेशनल आवाज़/बक्सर :- सांसद सुधाकर सिंह ने रविवार को चौसा प्रखण्ड अंतर्गत निकृष के पास कर्मनाशा नदी में निर्माणाधीन पंप कैनाल का एक-एक प्वाइंट पर जाकर गहनता के साथ घूम-घूम कर निरीक्षण किया.जरूरत के अनुसार दिशा निर्देश भी दिए. इस पम्प कैनाल के लिए बिजली की व्यवस्था रामगढ़ पॉवर ग्रिड से तिवाय पॉवर सब स्टेशन को जोड़ कर कराया जा रहा हैं.जो निकृष पम्प कैनाल को बिजली की आपूर्ति करेगा.
अभी चौसा मोहनिया हाइवे रोड में पम्प कैनाल के लिए काम चल रहा हैं.उस काम को एक माह मे पूरा कर लिया जाएगा. जो कुछ आवश्यक कार्य रह गया है वह कार्य भी एक माह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा. उसके बाद निकृष पम्प कैनाल को चालू कर दिया जाएगा.सांसद ने कहा कि गेंहू का अंतिम पटवन पूरी संभावना है की इस पम्प कैनाल से ही होगा. इस पम्प कैनाल को जल्द से जल्द चालू कराने के लिए प्रत्येक बिंदु पर पैनी नजर लगाए हुए है. इस दौरान जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, श्रीकांत सिंह यादव, संतोष भारती, जवाहर पासवान, जिला मिडिया प्रभारी हरेंद्र कुमार सिंह आदि शामिल रहे.

