ओरेकल स्कूल में वार्षिक परीक्षा हुई आरंभ 2 अप्रैल से नए सत्र की होगी शुरुआत
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के तियरा स्थित ओरेकल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा आरंभ कर दी गई है .सत्र 2023- 24 की वार्षिक परीक्षा आगामी 16 मार्च तक चलेगी. परीक्षा समाप्ति के बाद कॉपियों का भी मूल्यांकन शुरू कर दिया गया है. जिसका परीक्षा परिणाम आगामी 22 मार्च को घोषित कर दिया जाएगा.
परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को उन्हें अगले सत्र के नए वर्ग कक्ष में नामांकन किया जाएगा.इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्यालय के निदेशक इंजीनियर जितेंद्र कुमार साह ने बताया कि नए सत्र की शुरुआत आगामी 2 अप्रैल से आरंभ होगा. अगले सत्र के लिए पाठ्यक्रम भी शुरू कर दी जाएगी. अभी फिलहाल नामांकन चल रहा है. क्षेत्र के जो भी अभिभावक बच्चों के उज्जवल भविष्य चाहते हैं. वह इस विद्यालय में नि:शुल्क नामांकन अभी करा सकते हैं. इस विद्यालय में आधुनिक तरीके से पढ़ाई की जा रही है. बच्चों की समझ एवं हुनर विकसित करने के लिए यह विद्यालय पूरी तरह से संकल्पित है.
सिद्धनाथ साह डिग्री कॉलेज में सेकेंड सेमेस्टर में शुरू हुआ नामांकन
राजपुर प्रखंड के तियरा बघेलवा गांव स्थित सिद्धनाथ साह डिग्री कॉलेज में सत्र 2023 – 27 के लिए सेमेस्टर टू में नामांकन शुरू हो गया है.जिसकी अंतिम तिथि आगामी 20 मार्च है. इस संबंध में जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रबंधक इंजीनियर जितेंद्र कुमार साह ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद वर्ग कक्षा शुरू किया जाएगा. नामांकन करने के लिए कॉलेज पर छात्र-छात्राओं की काफी भींड़ इकट्ठा हो रही है. छात्रों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है. इस कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का कहना है कि इस कॉलेज के हो जाने से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले छात्रों को काफी सुविधा मिल रही है.