Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
entertainment

ब्रम्हपुर महोत्सव में कलाकारों ने बिखेरा जलवा डीएम ने कहा धार्मिक व पर्यटन स्थल है ब्रम्हपुर

नेशनल आवाज़/बक्सर :- कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में बी० एन० उच्च विद्यालय ब्रह्मपुर में ब्रह्मपुर महोत्सव का आयोजन किया गया.जिसका उदघाटन डीएम अंशुल अग्रवाल, अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी तथा कलाकारों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

उदघाटन करते डीएम व अन्य लोग

डीएम अंशुल अग्रवाल ने जनप्रतिनिधियों को ब्रह्मपुर महोत्सव में स्वागत करते हुए बताया गया कि बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर का एक पौराणिक महत्व रहा है.यह उन प्राचीनतम मंदिरों में एक है, जिसका उल्लेख शिव-पुराण में किया गया है. स्थानीय एवं आस पास के क्षेत्रों में इसे मिनी काशी कहा जाता है. देश भर से प्रति वर्ष लाखों श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा एवं धार्मिक अनुष्ठान के लिए मंदिर में आते हैं. ब्रह्मपुर न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से बल्कि पर्यटन के दृष्टिकोण से भी एक लोकप्रिय केंद्र बनता जा रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार द्वारा बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के विकास एवं जीर्णोद्धार हेतु कई योजनाओं को स्वीकृति दी गई है. मंदिर स्थित पोखर व श्रद्धालुओं के लिए सुगमता के लिए प्रथम चरण का कार्य पूर्ण हो गया है.द्वितीय चरण के तहत लगभग 2 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से विकास कार्य जैसे गेट एवं गेस्ट हाउस का निर्माण किया जा रहा है.इसके बाद तृतीय चरण के तहत चहारदीवारी, लाइटिंग एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा.

कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार

राष्ट्रीय राजमार्ग 922 से मंदिर तक जाने वाली एक मात्र पथ बहुत संर्कीण है.इस कारण प्रायः जाम की समस्या उत्पन्न होती है एवं श्रद्धालुओं को कठिनाई होती है.इस समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री ने 15 फरवरी 2025 को बक्सर जिले में प्रगति यात्रा के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 922 से बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर तक पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य की घोषणा की थी. जिसे रिकॉर्ड समय में 25 फरवरी 2025 को मंत्रिपरिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई.

लगभग 20 करोड़ की लागत से कुल 2.5 कि०मी० लम्बाई एवं 10 मीटर चौड़ाई में राष्ट्रीय राजमार्ग 922 से बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर तक पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य किया जाएगा.सड़क के चौड़ीकरण कार्य से आमजनों के आवागमन में सुगमता होगी. मंदिर में दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी.पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ोतरी होगी.जिससे बाजार एवं स्थानीय क्षेत्र का विकास होगा.इस महोत्सव में स्थानीय कलाकार पूनम यादव, आशीष दुबे, अभिनंदन ओझा, अखिलेश तिवारी द्वारा एकल बांसुरी वादन, शिव राय एवं अन्य द्वारा प्रस्तुति दी गई. इसके अतिरिक्त आलोक चौबे, आलोकनंदा सेन, RBDC डांस ग्रुप एवं अन्य द्वारा प्रस्तुति दी गई.

उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार एवं जिला प्रशासन बक्सर के संयुक्त तत्वावधान में बक्सर जिला में 02 दिवसीय फगुआ उत्सव की भी शुरुआत हुई.  12 मार्च 2025 को नगर भवन बक्सर में भी फगुआ उत्सव का आयोजन किया जाएगा.फगुआ उत्सव में विभिन्न राज्यों के कुल 45 कलाकारों के दल द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई.खुशबू पारीक एवं दल, राजस्थान के द्वारा लोक नृत्य-मयूर व फूलों की होली.दीपक एवं दल, हरियाणा के द्वारा लोक नृत्य-फाग, घूमर व पनिहारी पर एवं डॉ० रवीन्द्र कुमार एवं दल औरंगाबाद, बिहार के द्वारा लोक नृत्य- झिंझिया, बारामासा, व होली पर प्रस्तुति दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button