दूसरी बार तोड़ी गयी बाबा साहब डॉअम्बेडकर की अंगुली ,बुद्धिजीवियों ने की निंदा
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की अंगुली तोड़ दी गयी है.परिसर में लगे बाबा साहब की प्रतिमा पर घूमने के लिए गए समाजसेवियों ने प्रतिमा की खंडित उंगली देख नाराजगी व्यक्त किया. जिसकी चर्चा होते ही यहां समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियों का जमावडा लग गया. जिन्होंने इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारी से की. जिसकी सूचना मिलते ही बीडीओ सिद्धार्थ कुमार,एमओ धर्मवीर भारती, थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के अलावा अन्य लोगों ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.
थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने वाले लोगों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. विदित हो की इससे पूर्व भी नौ माह पूर्व असामाजिक तत्वों द्वारा आपसी भाईचारा बिगाड़ने की नीयत से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की उंगली को खंडित कर दिया था. जिसको लेकर समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.तभी से लोगों के सहयोग से उनकी प्रतिमा स्थल पर घेराबंदी करने एवं सुरक्षा के लिए निर्माण कार्य किया जा रहा है. जो अभी आधा अधूरा पड़ा हुआ है.
तब तक एक बार फिर बाबा साहब की तोड़ी गई इस उंगली ने लोगों में चर्चा का विषय बना दिया है. इस घटना के बाद प्रतिमा स्थल पर पहुंचे सैनिक संघ अध्यक्ष चंद्रजीत सिंह, महादलित अधिकार मंच के बालेश्वर राम, वंश नारायण राम, बसपा के सरोज साधु,विमलेश कुमार,ललन राम,दीपक पांडेय,गिरदावल राय,रीता देवी,चंचला देवी एवं अन्य लोगों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की घटना काफी निंदनीय है.सभी ने एक स्वर में सख्त कार्रवाई की मांग की है.