पुण्य तिथि पर याद किये गए बाबा संत गाडगे शिक्षा जागरूकता का लिया संकल्प
नेशनल आवाज़/बक्सर :- अखिल भारतीय धोबी महासंघ के तत्वावधान में चौसा नगर में बाबा संत गाडगे जी महाराज का 68वीं पुण्यतिथि मनाई गयी. संत गाडगे की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन से कार्यक्रम का आरंभ हुआ. जिलाध्यक्ष अजय कुमार (अधिवक्ता) ने कहा कि राष्ट्र संत गाडगे बाबा स्वच्छता अभियान के जनक होने के साथ महान समाज सुधारक थे.
उन्होंने अपने जीवन में सामाजिक कुरीतियों, अंधविश्वास के खिलाफ संघर्ष किया. छठ्ठुलाल रजक ने कहा कि शिक्षा के प्रति जन जागरूकता उनके मुहिम का हिस्सा था. संत गाडगे का मुख्य उपदेश था कि भले ही घर का बर्तन बिक जाए, रोटी हाथ में लेकर खाना पड़े, लेकिन बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलाएं.
संत बाबा गाडगे जी बचपन से समाज सेवक थे. समाज को बुराइयों व कुरीतियों से दूर रखने के अलावा छुआछूत से दूर करने का कार्य संत गाडगे ने किया. इस दौरान गुलमोहम्मद , मंजर आलम, सत्येंद्र रजक, सुशीला देवी, अमरलाल, जवाहीर रजक, राजकुमार रजक, रामस्वरूप रजक के अलावे अन्य लोग शामिल रहे.