उत्सव के साथ की गयी गोदभराई,पोषण से संबंधित दी गयी जानकारी






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के आकांक्षी प्रखंड ब्रह्मपुर के रघुनाथपुर पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 214 हरिजन टोला एवं मुशायरा टोली में गोदभराई उत्सव मनाया गया.जिसमें सेविका,जीविका समूह की दीदियां, आशा कार्यकर्ता,गर्भवती महिलाएं उनके परिवार के सदस्य एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में गोदभराई की रस्म को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.पंचायत में सभी माताओं और बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी.
जिसमें प्रसव पूर्व जांच,प्रसव के दौरान होने वाले खतरे के लक्षण,पोषण से भरपूर खान-पान,समय पर टीकाकरण, साफ-सफाई की महत्ता, स्तनपान की सही प्रक्रिया, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना,कन्या उत्थान योजना की जानकारी दी गयी.इस कार्यक्रम में पिरामल फाउंडेशन से जिला लीड चंदन प्रसाद, प्रोग्राम DPHO सिद्धार्थ गौतम, गांधी फेलो मोहम्मद रिजवान के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.
योजना क्रियान्वयन समिति का हुआ गठन

चौसा प्रखंड के जलीलपुर पंचायत में पिरामल टीम के नेतृत्व में ग्राम पंचायत योजना क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया.आंगनबाड़ी केंद्र पर पंचायत के मुखिया उमरावती देवी की अध्यक्षता में बैठक की गई. बैठक में पंचायत एवं गांव के विभिन्न संकेतकों,ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी)के अमल एवं जमीन स्तर के मुद्दों पर चर्चा की गई. पिरामल फाउंडेशन के सिद्धार्थ गौतम ने सतत विकास के सत्रह लक्ष्यों और उसके अंतर्गत आने वाले नौ प्रमुख विषयों पर जानकारी दी.
पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम ऑफिसर अतुल कुमार ने फाइलेरिया,टीबी सहित अन्य रोगियों को दिव्यांग प्रमाणपत्र सहित अन्य सुविधाएं प्राप्त करने के संबंध में जानकारी दी. एनजीओ रेडरी सचिव वीरेंद्र कश्यप ने स्वस्थ पंचायत के लिए सहयोग के बारे में बताया. ग्राम पंचायत योजना क्रियान्वयन समिति के गठन में पंचायत मुखिया उमरावती देवी, प्रतिनिधि उमाकांत राजभर, पिरामल फाउंडेशन के सिद्धार्थ गौतम, अतुल कुमार,रेडरी सचिव वीरेंद्र कश्यप,रेडरी सदस्य श्रीभगवान सिंह, दिनेश सिंह,वार्ड पार्षद अलगु कुमार, संजीव कुमार राजभर, प्रहलाद पांडेय,रमेश,छोटू,रामाश्रय, विनोद, उपेन्द्र, भुनेश्वर, अनिल,एएनएम रानी कुमारी,आशा कर्मी चंचला,बबीता, विद्यावती, शक्ति साधना,रीमा,सीमा, आशा फैसिलिटेटर उमरावती, सेविका मंतोरा,तेतरी,सुभावती देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

