होली में रंगीन मिजाज बनाने से पहले विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाज हुए गिरफ्तार
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के सोनपा गांव के पास से दो शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार होली पर्व को लेकर एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर पुलिस पूरी तरह से सख्त हो गई है. शांतिपूर्ण होली मनाने को लेकर सभी नदी घाटों पर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी जांच अभियान के दौरान सोनपा गांव के पास से एक अपाचे बाइक पर सवार दो युवक विदेशी शराब लेकर जैसे ही बिहार की सीमा में प्रवेश किया. इस समय पुलिस को देखते ही वह भागने का प्रयास किया.जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया.
जांच के दौरान इनके पास से 18 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया.धंधे के उपयोग में लायी गयी.अपाचे बाइक को भी जप्त कर लिया गया है. पकड़े गए धंधेबाज थाना क्षेत्र के रौनी गांव निवासी मनीष खरवार पिता तेजवंत खरवार एवं अनुपम सिंह पिता सजल सिंह है.जिन्हें जेल भेजा गया थाना.थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शराब तस्कर एवं शराबियों के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान में शराब के नशे में झूमते हुए दो शराबी को भी पकड़ा गया है. जिसमें राजेश चौधरी एवं मनु चौधरी दोनों ग्राम चिलबिला थाना दिनारा जिला रोहतास के बताए जा रहे हैं.