बक्सर के विकास के लिए भारतीय सार्थक पार्टी ने की बैठक समस्याओं को दूर करने के लिए बुलंद की आवाज






नेशनल आवाज़/बक्सर :- नया बाजार के मठिया मोड़ स्थित गिरधर मैरेज हॉल में बुधवार को भारतीय सार्थक पार्टी के तत्वावधान में बक्सर के विकास के मुद्दे पर बैठक आयोजित की गयी.जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वकील मल्लाह ने की, जबकि मंच संचालन राधेश्याम पासवान ने किया.जिसमें मुख्य अतिथि विनोद कुमार मौर्य ने शहर की मूलभूत समस्याओं को रेखांकित करते हुए यूरिन डिस्चार्ज, शौचालय और पेयजल की समस्या को प्रमुखता से उठाया.
उन्होंने पांडेपट्टी और नदांव गुमटी पर ओवरब्रिज निर्माण की जरूरत पर बल दिया.इसके अलावा, बस स्टैंड से सारिमपुल तक मृत नहर को पाटकर बिग बाजार और पार्किंग व्यवस्था विकसित करने, प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में स्थायी चपरासी बहाली, स्टेडियम निर्माण और हवाई अड्डे के संतुलन की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया.
वक्ताओं ने कहा कि बक्सर स्थापना दिवस मनाने के बावजूद शहर बुनियादी सुविधाओं से वंचित है.भारतीय सार्थक पार्टी के पदाधिकारियों ने वादा किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो इन सभी समस्याओं का समाधान कर बक्सर के विकास को नई ऊंचाई दी जाएगी.बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष संतोष चौहान, प्रदेश प्रभारी रंजीत बुद्धिराजा कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष रामाश्रय यादव, जिला प्रभारी संजय यादव और महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष रूबी खातून समेत कई अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए.