चुनाव से पहले भारतीय सार्थक पार्टी का शक्ति प्रदर्शन कल, राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे चुनावी शंखनाद



नेशनल आवाज़/बक्सर :- विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय सार्थक पार्टी ने अपनी तैयारियों का आगाज कर दिया है.इसी क्रम में सोमवार को पार्टी के जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंगलवार 26 अगस्त को बक्सर के ऐतिहासिक किला मैदान में पार्टी का विशाल शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा. इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर कुमार चौहान, प्रदेश अध्यक्ष सुधीर ओझा तथा प्रदेश के अन्य वरिष्ठ नेता विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे और सभा को संबोधित करते हुए चुनावी शंखनाद करेंगे.
बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि इस कार्यक्रम में अभूतपूर्व जनसमूह उमड़ेगा.पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि कार्यकर्ताओं के उत्साह और जनता के समर्थन को देखते हुए यह सभा बक्सर से जनादेश की तरह साबित होगी.
पार्टी नेताओं ने बताया कि शक्ति प्रदर्शन कार्यक्रम की शुरुआत एक भव्य शोभायात्रा के रूप में होगी. यह शोभायात्रा मंगलवार की सुबह 11 बजे अंबेडकर चौक से प्रारंभ होकर रास्ते में ज्योति चौक पर कार्यकर्ताओं का फूल-माला से स्वागत किया जाएगा. इसके बाद जुलूस राजशाही अंदाज में किला मैदान की ओर बढ़ेगा.
पार्टी नेताओं ने स्पष्ट किया कि पूरे जिले के चौक-चौराहों पर कार्यकर्ता सक्रिय रहेंगे और ऐतिहासिक किला मैदान में होने वाले इस महाप्रदर्शन को ऐतिहासिक बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी.पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश और ऊर्जा देखते ही बन रही है.