कांग्रेस में शामिल हुए भाजपा नेता पंकज राम ,राजपुर विधानसभा क्षेत्र में बढ़ी सरगर्मी



नेशनल आवाज़/बक्सर :- बिहार विधानसभा का चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मी शुरू हो गई है.विगत कई सप्ताह से क्षेत्र में सभी राजनीतिक दलों के बीच अपने अच्छे उम्मीदवारों की तलाश जारी है.यहां की जनता भी अब बेसब्री से इंतजार कर रही है. इस क्षेत्र से कौन ऐसा महारथी होगा जो विकास करेगा. इसी कड़ी में राजपुर विधानसभा क्षेत्र के कदावर भाजपा नेता एवं राजपुर विधानसभा क्षेत्र के बसपा के पूर्व प्रत्याशी पंकज राम ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्यता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश राम के नेतृत्व में किया.
राजेश राम ने पंकज राम को सदस्यता दिलाते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की.इस अवसर पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार पांडेय ने सदस्यता ग्रहण कराते हुए कहा कि पंकज राम भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे हैं. प्रदेश के कांग्रेस परिवार में शामिल होकर कांग्रेस को मजबूत करने एवं क्षेत्र में मजबूती से काम करने का संकल्प लिए. डॉ पांडेय ने कहा कि अभी कई नेता संपर्क में है और कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के लिए तैयार हैं.
भारतीय जनता पार्टी एवं अन्य दलों के वरिष्ठ नेता को पार्टी में शामिल कराया जाएगा.लेकिन सूझबूझ कर इस अवसर पर बक्सर विधानसभा कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी डॉ प्रमोद ओझा ने कहा कि पंकज राम एक मजबूत स्तंभ है. उनके आने से पार्टी जिला में मजबूत होगी एवं पूरे बक्सर जिला में इनका प्रभाव है. डॉ ओझा ने कहा कि पंकज राम कई वर्षों से कांग्रेस को मजबूत करने में लगे हुए थे.
इस अवसर पर कांग्रेस में शामिल पंकज राम ने कहा कि मैं संकल्प लेता हूं कि कांग्रेस पार्टी को मजबूती से बक्सर जिला में काम करूंगा. जिला के चारों सीट जिस प्रकार से महागठबंधन पिछले बार जीता था.उसी तरह इस बार भी चारों सीट पर महागठबंधन की झोली में जाएगा. सदाकत आश्रम पटना में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण पाठक,अमरेंद्र कुमार सिंह, धर्मेंद्रधारी सिंह ,मोहन दुबे , राजेंद्र ओझा, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव पंकज उपाध्याय, युवा कांग्रेस के बक्सर जिला कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण उपाध्याय ,डॉ सत्येंद्र ओझा सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे.