प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का हुआ आयोजन विभिन्न मामलों का हुआ निष्पादन
नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड मुख्यालय सभा कक्ष में शनिवार को ग्रामीण विकास विभाग पटना के तत्वाधान में जिला सामाजिक अंकेक्षण इकाई बक्सर की ओर से प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी ने किया. जिसमें 10 पंचायतों के दुल्फा,धनसोई, समहुता, सिकठी, कैथहरकला, मटकीपुर, अकबरपुर ,रसेन, खीरी एवं तियरा में संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं में राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन ,निः शक्ता पेंशन, राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना, जन वितरण प्रणाली, मनरेगा ,लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान तथा प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित विभिन्न लंबित मामलों पर सुनवाई की गयी.
जिसमें मनरेगा योजना से 101, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से 23, प्रधानमंत्री आवास योजना से 42 एवं विभिन्न योजनाओं से संबंधित 223 मामले एवं जन वितरण प्रणाली से छह, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम से नौ मामलों को जनसुनवाई में रखा गया.जिसमें से कुछ मामलों का निष्पादन किया गया.अन्य मामलों पर ज्यूरी पैनल द्वारा निर्णय लिया गया तथा समस्या का समाधान किया गया. इस कार्यक्रम में बीडीओ सिद्धार्थ कुमार, पीओ मोहम्मद सज्जाद जहीर, एमओ धर्मवीर भारती ,स्वच्छता समन्वयक रूपेश कुमार सिंह ,कार्यपालक सहायक ,संबंधित पंचायत के मुखिया, शिकायत कर्ता, जिला संसाधन सेवी किशन कुमार, ज्यूरी पैनल के सदस्य अजीत कुमार, प्रभु प्रकाश त्यागी, रेखा कुमारी तथा सामाजिक अंकेक्षण विभाग के अन्य लोग मौजूद रहे.अन्य शेष पंचायत की सुनवाई अगले दिन की जाएगी.