मद्य निषेध में बक्सर ने किया बेहतर काम डीएम अंशुल अग्रवाल को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले भर में मद्य निषेध कार्य को लेकर डीएम अंशुल अग्रवाल के नेतृत्व में लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसका असर आम जनों पर दिख रहा है. शराब एवं नशे की गिरफ्त में आए बहुत से लोग समाज की मुख्य धारा में जुड़ गए हैं. इनके नेतृत्व में शराब एवं शराबी पकड़ो अभियान में भी गति दिया. जिनके नेतृत्व में करोड़ों रुपए मूल्य का शराब को नष्ट भी किया गया था.
कई बड़े-बड़े तस्कर को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.जिनके इस प्रयास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें मद्य निषेध पदक से सम्मानित किया है. उन्हें यह सम्मान रविवार को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर संवाद भवन पटना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अपने हाथों दिया है. डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होना गर्व की बात है. यह पूरे जिले का सम्मान है. शराबबंदी अभियान को धरातल पर उतारने का पूरी तरह से प्रयास किया जा रहा है. कई जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. विगत दिनों भी मैराथन दौड़ आयोजित कर नशा मुक्ति के लिए लोगों को जागरूक किया गया.