Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Education

प्रतिभा सम्मान में मेधावी छात्र हुए सम्मानित, छात्रों ने कहा उड़ान अभी बाकी है

नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के चौसा प्रखंड के जलीलपुर पंचायत के मुखिया उमरावती देवी की अध्यक्षता में जलीलपुर हाईस्कूल परिसर में मैट्रिक की परीक्षा में सफल हुए छात्रों के सम्मान में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मैट्रिक 2024की परीक्षा में बिहार स्टेट में 7वां रैंक प्राप्त करने वाले सगरा हाईस्कूल के छात्र सत्यम शिवांश व जिले में दूसरा रैंक प्राप्त करने वाले जलीलपुर सिकरौल हाईस्कूल के पवन कुमार समेत कुल 40छात्र-छात्राओं को मेडल और मोमेंटो से सम्मानित किया गया.

सम्मान समारोह में शामिल छात्र एवं अभिभावक

इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि उमाकांत राजभर ने कहा कि सपने देखें और उन्हें पूरा करने के लिए मेहनत करें. सफलता पाने की ठान ली जाए तो कोई ताकत तुम्हें पीछे नहीं कर सकती. कामयाबी की राह मेहनत से निकलती है. बच्चों को अपने सपने पूरा करने के लिए अपने मन की सुननी चाहिए. उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि सफल होने के बाद अपने देश और समाज के लिए काम करना भी जरूरी है. युवाओं को अच्छी आदतों का अनुसरण करना चाहिए. उन्होंने अभिभावकों से कहा कि अपने सपने बच्चों पर न थोपें. बच्चों को उनके सपने पूरे करने दें. अपनी रुचि के क्षेत्र में आने पर बच्चे और ज्यादा अच्छा करते हैं.

सम्मान समारोह में प्रतिनिधियों के हाथों जब सम्मान मिला तो छात्रों से ज्यादा उनके अभिभावक खुश नजर आए. छात्रों ने कहा कि सफलता की यह तो बस शुरुआत है, उड़ान अभी बाकी है. छात्रों ने भविष्य की योजना पर बताया कि वह सिविल सर्विसेज में जाने के साथ ही डॉक्टर, इंजीनियर और वकील बनना चाहते हैं. इससे पहले उक्त समारोह में मौजूद अभिभावकों व अतिथियों को पुष्प माला व मेडल से स्वागत किया गया. इस दौरान शशिकांत राजभर, राम अवतार सिंह, पप्पू कुमार सिंह, मनोज राजभर, हरेराम राजभर, आशीष कुमार राम, भरत राजभर, रामाशंकर राजभर, प्रधानजी, मोतीलाल राजभर समेत सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं शामिल रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button