होली का रंग हुआ बेरंग शिक्षक ने दोस्त की कर दी हत्या






नेशनल आवाज़/ बक्सर :- जिले के नगर थाना क्षेत्र के ज्योति चौक के समीप मोहल्ले में होली के दिन एक शिक्षक ने अपने दोस्त की हत्या कर इस रंग को बेरंग कर दिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धनसाई निवासी महेश कुमार डीएवी स्कूल के समीप शिक्षक द्वारिका पांडेय के घर गया था. जहां होली के मौके पर कुछ और दोस्तों के साथ पहुंचकर लोगों ने शराब पार्टी किया. इसी पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई. बात ही बात में द्वारिका पांडेय को गुस्सा आ गया. उन्होंने इसके सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया.
जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. इसे तत्काल औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित माँ शिवरात्रि अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पहुंचने से पूर्व ही उसकी मृत्यु हो गई. अस्पताल के निदेशक डॉक्टर एके सिंह ने बताया कि घायल युवक की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मृत्यु हो गई थी.घटना की सूचना के बाद युवक के घर कोहराम मच गया.
होली का रंग फीका का पड़ गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गांव में इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है.पुलिस आरोपी शिक्षक को अपने हिरासत में ले लिया है .जिससे पूछताछ की जा रही है. नगर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना के बाद मामले की जांच की जा रही है. अब तक पीड़ित परिजन के तरफ से कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.