बनारस की तरह होगा बक्सर का विकास , 257 करोड़ की लागत से गंगा होंगी प्रदूषण मुक्त : मिथिलेश तिवारी
नेशनल आवाज़/बक्सर :- नगर के बगीचा उत्सव मैरेज हाॅल में बीजेपी ने प्रेसवार्ता आयोजित किया. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री सह बक्सर लोकसभा एनडीए प्रत्याशी ने भाग लिया.प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए बक्सर लोकसभा के NDA प्रत्याशी सह बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने कहा कि भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वाराणसी के तर्ज पर बक्सर को विकसित करने का कार्य शुरू कर दिया है.
इन्होंने कहा जब मैं लोकसभा का चुनाव लड़ रहा था तो मैं बक्सर के लोगों से वादा किया था कि बक्सर का विकास वाराणसी के तर्ज पर करूंगा और मैंने अपना वादा पूरा किया. श्री तिवारी ने कहा कि मेरी मांग पर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आशीर्वाद से एवं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल तथा केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राज भूषण निषाद के प्रयास से नमामि गंगे के 59वे कार्यकारी समिति की बैठक में 257 करोड़ की लागत से 50 MLD (5 करोड़ लीटर) के 3 STP (सीवेज ट्रीटमेंट प्लान) और प्रकृति आधारित एक अतिरिक्त 1MLD क्षमता का सीवेज ट्रीटमेंट प्लान एवं 8.68 किलोमीटर का नाला चैनल तथा 3 इंटरसेप्शन पंपिंग स्टेशन के निर्माण की स्वीकृति मिली है. अगले तीन माह में बुडको पटना द्वारा निविदा के निष्पादन के पश्चात कार्यारंभ किया जाएगा एवं 18 महीनों में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा.
वर्तमान में शहर का संपूर्ण गंदा पानी गंगा में गिरने के कारण गंगा प्रदूषित हो रही है और बरसात के दिनों में शहर में जल जमाव से लगातार परेशानी होती है.इस परियोजना के निर्माण के पश्चात एक तरफ जहां शहर को जल जमाव एवं गंदगी से मुक्ति मिलेगी वही सीवेज ट्रीटमेंट प्लान के निर्माण से गंगा नदी में गंदे पानी का स्त्राव बंद हो जाएगा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प स्वच्छ गंगा अभियान गंगा का सपना साकार होगा.अगले महीने बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बक्सर आयेंगे और बक्सर के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं की घोषणा करेंगे.बक्सर एक आध्यात्मिक शहर होने के साथ-साथ आस्था का एक महत्वपूर्ण केंद्र भी है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु बक्सर में गंगा स्नान करने के लिए आते हैं. अगले 15 वर्षों की चुनौतियों को देखते हुए मोदी सरकार का यह निर्णय अत्यंत प्रभावी सिद्ध होने वाला है.
पीएनजी गैस का मिलेगा कनेक्शन
मेट्रो सिटी के तर्ज़ पर बक्सर एवं डुमराव के लोगो को पाइपलाइन के माध्यम से मिलेगा-पी. एन.जी(प्राकृतिक गैस) अगले 2 साल में 25000 घरो में पी. एन. जी. कनेक्शन देने का लक्ष्य है. 1650, 3800 एवं 6500, की सुरक्षा राशि जमा करने पर उपभोक्ता को कनेक्शन मिलेगा एवं जिसकी वापसी कनेक्शन सरेंडर करने पर हो जाएगी. गैस उपयोग करने के प्रत्येक 2 महिने पश्चात भुगतान करना होगा. पी. एन. जी.(प्राकृतिक गैस), एल. पी. जी. की तुलना में 20-25% सस्ती गैस है. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विजय सिंह उर्फ भोला सिंह, राम विनोद राय, विंध्याचल पाठक, संजय सहाय, निर्भय राय, पूनम रविदास,इंदु देवी , धनंजय राय,कतवारू सिंह, अजय वर्मा,संध्या पाण्डेय,आशु राय, जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर राय मौजूद थे.