Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Government

प्लास्टिक पर प्रतिबंध के लिए होगी छापेमारी : डीएम

नेशनल आवाज़/बक्सर :-  जिला समाहरणालय सभा कक्ष में डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर विकास एवं आवास विभाग के संचालित योजनाओं एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा बैठक की गयी.सिंगल यूज प्लास्टिक के संबंध में निर्देश दिया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बगैर किसी रोक-टोक के प्रयोग में लाया जा रहा है, जो पर्यावरण के दृष्टि से अनुकूल नहीं है. सभी कार्यपालक पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर/डुमराँव को निर्देश दिया कि सिंगल यूज प्लास्टिक बनाने वाले एवं थोक विक्रेताओं पर नियमित रूप से छापेमारी कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

लैंड फिल साईट की क्रियाशीलता की विशेष रूप से समीक्षा के क्रम में सभी कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि लैंड फिल साईट पर कूड़ा का निस्तारण किया जा रहा है.डीएम ने कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि लैंड फिल साईट को भरने से रोकने हेतु कार्य योजना तैयार कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं.कचरा प्वाईंट शून्य करने की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि किसी भी कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई नहीं की गयी. जबकि पूर्व के बैठकों में बार-बार स्मारित किया जा चुका है. इस संबंध में सभी कार्यपालक पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया.

नगर निकाय क्षेत्रों में यत्र-तत्र बने कचरा प्वाईंटों को शून्य करने हेतु सभी कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि बोर्ड से सहमति प्राप्त कर कचरा प्वाईंट शून्य कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही कचरा प्वाईंटों पर बड़ा डस्टबिन क्रय कर चिन्हित स्थलों पर रखने का भी सुझाव दिया गया.समीक्षा के क्रम में पाया गया कि लगभग सभी नगर निकाय क्षेत्रों के प्रमुख स्थलों पर तिरंगा लाईट लगाया जा चुका है. किंतु प्रायः शिकायत प्राप्त होती है कि शत प्रतिशत तिरंगा लाईट क्रियाशील नहीं है.इस संबंध में सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र अंतर्गत लगाये गये सभी तिरंगा लाईटों का नियमित रूप से अनुश्रवण कराते हुए क्रियाशील रखने का निर्देश दिया गया.

 ब्रह्मपुर, डुमरांव एवं बक्सर नगर निकाय क्षेत्र में अतिक्रमण अभियान चलाया गया है.किंतु अतिक्रमण हटाने के उपरांत पुनः अतिक्रमणकारियों द्वारा संबंधित स्थल पर अतिक्रमण कर लिया जा रहा है.जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा खेद व्यक्त करते हुए सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को स्थाई रूप से अतिक्रमण हटाने हेतु कार्य योजना तैयार कर स्थाई अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया.

कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को लाईट एंड साउंड के समीप रामरेखा घाट की ओर रास्ते से अतिक्रमण यथाशीघ्र हटाने का निर्देश दिया गया.सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि नगर निकाय अंतर्गत कार्यरत सभी सफाई कर्मियों का नियमित रूप से मानदेय का भुगतान एवं ई0पी0एफ0 कटौती करने का निर्देश दिया गया.बक्सर मोक्ष धाम में बन रहे विद्युत शवदाह गृह निर्माण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता बुडकों को निर्देश दिया गया कि स्वयं स्थल निरीक्षण कर मोक्ष धाम निर्माण कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button