उत्तर प्रदेश के तर्ज पर बिहार का होगा विकास : अभिमन्यु कुशवाहा



नेशनल आवाज़/बक्सर :- बिहार विधानसभा चुनाव के नामांकन में बक्सर विधानसभा से प्रत्याशी बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अभिमन्यु कुशवाहा ने नामांकन किया. इससे पहले यह अपने निजी आवास से घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त कर चौसा से बक्सर शहर तक सैकड़ो समर्थकों के साथ रोड शो करते हुए लोगों का आशीर्वाद लिया. अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर इन्होंने आवेदन पत्र दाखिल किया.
इस दौरान इन्होंने संबोधित कर कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में बहन मायावती जी ने विकास कर उसे उन्नति के शिखर तक पहुंचाया है. इस तरह बिहार में भी विकास के लिए लोग सहयोग करेंगे. इस बार सभी लोगों का आशीर्वाद प्राप्त है,जिसमें लोग हमारा समर्थन कर रहे हैं. बक्सर के विकास के लिए लोग इस बार वोट करेंगे. आर्थिक पिछड़ेपन के साथ शिक्षा एवं रोजगार जैसी गंभीर समस्या आज भी है. जिन मुद्दों को सदन तक पहुंचाने के लिए लोग इस बार बसपा का सपोर्ट करेंगे.
निर्दलीय प्रत्याशी ने किया नामांकन

अपने हक एवं अधिकार को पाने के लिए निर्दलीय प्रत्याशी मनोज कुमार प्रजापति ने भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया. इन्होंने कहा कि अभी हमारी जाति समाज के निचले पायदान पर है. जिसे कोई पूछने वाला नहीं है. अपने मान सम्मान एवं हक अधिकार की लड़ाई के लिए हमने नामांकन किया है, ताकि लोग अपने हक अधिकार को समझे. इसके लिए हम अपने समाज के लोगों के बीच जाकर लोगों को गोलबंद करेंगे तथा आने वाले बिहार में एक नई पहचान दिलाने के लिए हम उनके हक अधिकार के लिए संघर्ष करेंगे.
राजपुर से बालेश्वर ने किया नामांकन

विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच कई छोटे राजनीतिक दलों ने भी अपना हौसला बड़ा कर लिया है.जिस कड़ी में राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के उम्मीदवार बालेश्वर राम ने राजपुर सुरक्षित विधानसभा सीट से नामांकन किया. इन्होंने जनता पर भरोसा जताते हुए कहा कि जनता की मांग है कि भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे को समाप्त किया जाए एवं क्षेत्र के विकास के लिए सदन तक आवाज पहुंचे इसके लिए नामांकन किया है.