बाल दिवस पर बच्चों ने दिखायी प्रतिभा,चाचा नेहरू को किया याद
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के सभी सरकारी स्कूलों में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री रहे पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिन को बाल दिवस के रूप में मनाया गया.इस अवसर पर रघुवंशी कुंवरी प्लस टू विद्यालय के प्रांगण में इनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर इन्हें याद किया गया.इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ब्रजेश राय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ लिखकर आगे बढ़कर देश एवं समाज का नाम रौशन करें.
बगैर शिक्षा को हासिल किये दुनिया की किसी भी चीज को हासिल नहीं किया जा सकता है. विद्यालय में पढ़ने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़ ,गणित दौड़ एवं कई अन्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिभा का उजागर किया.इस परीक्षा में सफल आने वाले स्कूल के छात्र बालिका वर्ग में आकृति कुमारी, प्रिया कुमारी ,सीता कुमारी, बालक वर्ग में विक्की कुमार, दीपू कुमार ,आशीष ,कुर्सी दौड़ में बालिका वर्ग में जुली कुमारी ,बालक वर्ग में आशीष कुमार एवं कला प्रतियोगिता में सोनाली कुमारी, शिवांगी एवं अंकुर कुमार का बेहतर प्रदर्शन रहा. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक गजेंद्र प्रसाद ,आकांक्षा यादव ,सोनम गुप्ता ,गीता कुमारी ,नीलम सिंह, संतोष पांडेय, धनंजय पांडेय,अजय कुमार, संदीप सिंह, संगीता कुमारी, रुबी कुमारी ,राकेश कुमार मौजूद रहे.
उच्च माध्यमिक विद्यालय देवढिया में प्रधानाध्यापक मो असजद के नेतृत्व में स्कूली छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार के तरफ से मिष्ठान भोजन की व्यवस्था की गई थी. छात्रों ने उनके जीवन पर विचार व्यक्त कर अच्छा आदमी बनने का संकल्प लिया. स्कूल के शिक्षिकाओं ने भी रंगोली के माध्यम से चाचा नेहरू का चित्र बनाकर इन्हें नमन किया. स्कूली छात्रों को सम्मानित कर पूर्व संकुल समन्वयक सह शिक्षक धनंजय मिश्रा ने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं.
अगर इस देश को सुनहला बनाना है तो शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना होगा.इसके बाद बच्चों के बीच कविता ,कहानी एवं कबड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
जिसमें छात्रा श्वेता कुमारी,श्रेया कुमारी ,प्रीति मिश्रा,प्रज्ञा श्रीवास्तव,अर्चना कुमारी, रितु कुमारी का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा.कार्यक्रम के अंत में इन सभी प्रतिभागी बच्चों को सम्मानित किया गया.इस मौके पर शिक्षिका सुजाता प्रिया, करुणा प्रभा,विभा कुमारी,मंजू कुमारी,रिंकू कुमारी,विप्रा यादव, वंदना शर्मा के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.