खेलकूद एवं चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा सम्मान पाकर खुश हुए बच्चे








नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड अंतर्गत तियरा स्थित ओरेकल पब्लिक स्कूल परिसर में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप मे मनाई गयी.इस अवसर पर बच्चों के बीच अलग -अलग खेल, चित्रकला, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

स्कूल के निदेशक इंजीनियर जितेन्द्र कुमार साह ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा की पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों से बहुत प्यार करते थे. इसलिए बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे.वे भारत के पहले प्रधानमंत्री थे जिनका कार्यकाल 1947 से 1964 तक था. उन्होंने आजादी के बाद से प्रधानमंत्री के रूप में देश विभाजन एवं कई आर्थिक चुनौतीयों का सामना करते हुए देश को आगे बढ़ाया. साथ ही उन्होंने बच्चों के सर्वागीण एवं नैतिक मूल्यों के लिए शुभकामनायें दी.कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पाठ्य पुस्तक सामग्री, मेडल, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.जिसमें अर्चना सिंह, श्रेया पाण्डेय, सृष्टि, उज्जवल कुमारी, नैना कुमारी, खुशबू कुमारी, आर्यन कुमार, अमृय यादव, अंकुश कुशवाहा, सत्यम,ख़ुशी गुप्ता ने अच्छा प्रदर्शन किया.बच्चे सम्मान पाकर बहुत खुश थे.