खेलकूद में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के तियरा आवासीय बाल विद्या निकेतन में बाल दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.कार्यक्रम के आरंभ में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार रंजन ने बच्चों को शिक्षा संबोधित कर कहा कि शिक्षा के बल पर ही सब कुछ हासिल किया जा सकता है.

देश में तकनीकी विकास एवं सामाजिक व्यवस्था को बदलने के लिए पढ़ाई बहुत जरूरी है. आने वाले दिनों में अच्छा मुकाम हासिल करने के लिए और अधिक मेहनत करने की जरूरत है.इसके बाद विद्यालय के बच्चों के बीच 100 मीटर दौड़, जलेबी दौड़ ,गणित दौड़ एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सत्यम यादव, आयुष राज, अनु कुमारी, प्रियांशु कुमारी, बलिराम कुमार के अलावा अन्य छात्रों का बहुत ही अच्छा प्रदर्शन रहा .जिन्हें विद्यालय के तरफ से सम्मानित किया गया.इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक अरुण कुमार, ब्रजेश कुमार ,विनय कुमार, किमी कुमारी, नेहा कुमारी, अनिता कुमारी, राहुल कुमार ,दीपक कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

