अतुल मौर्य ने राज्य में पांचवां रैंक प्राप्त कर कैमूर जिले का बढ़ाया सम्मान, घर रहकर परीक्षा में पायी सफलता






नेशनल आवाज़/भभुआ :- बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ( BSEB ) के तरफ से इंटर का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया गया. इस बार भी ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वालों छात्रों का दबदबा देखने को मिला है.भभुआ जिले के रामगढ़ प्रखंड के अहिवास गांव निवासी प्रोफेसर विजय बहादुर मौर्य का बेटा अतुल कुमार मौर्य इंटर विज्ञान संकाय की परीक्षा में पूरे बिहार में 5 वां रैंक एवं जिले में पहला स्थान लाकर जिले का नाम रौशन किया है.अतुल को 95.2 प्रतिशत अंक मिले हैं.

सम्राट अशोक परिवार के राष्ट्रीय महासचिव है अतुल के पिता
मंगलवार की दोपहर रिजल्ट आते ही अतुल को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. देर शाम तक लोगों ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है. छह बहन एवं दो भाइयों में सबसे छोटा अतुल है. बड़े भाई राहुल मौर्य स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं. पिता प्रोफेसर विजय बहादुर मौर्य भभुआ के भूपेश गुप्त महाविद्यालय में भौतिक विज्ञान के अध्यापक है. साथ ही सम्राट अशोक परिवार के राष्ट्रीय महासचिव है.इसके अलावे कई अन्य सामाजिक दायित्वों को निभाते हैं.इनकी मां पूनम शाक्या हाउसवाइफ है.
” कॉलेज के शिक्षकों एवं बुद्धिजीवियों ने दी बधाई ”
अतुल के पिता प्रोफेसर विजय बहादुर मौर्य ने बताया कि वह अक्सर कॉलेज से आने के बाद घर में पढ़ाई में लग जाता था और खेल कूद भी करता है. भभुआ के सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय में पढ़ाई करता है.अतुल की उपलब्धि से घर के लोगों के साथ गांव वालों और हितैषियों में खुशी का माहौल है. इस सफलता पर उनके गांव सहित पूरे जिले में खुशी की लहर है. सम्राट अशोक परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष मकरध्वज सिंह विद्रोही, बुद्ध शरण मौर्य, महेश कुशवाहा ,जयप्रकाश सिंह ,सम्राट अशोक क्लब के पूर्व बिहार प्रभारी दयानंद मौर्य ,भीष्म मौर्य , सत्यनारायण मौर्य के अलावे अन्य लोगों का कहना है कि अतुल ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से परीक्षा में यह सफलता हासिल की है वो अन्य छात्रों के लिए एक प्रेरणा हैं.
माँ ने कहा बेटा बनेगा आइएएस
अतुल की मां पूनम शाक्या ने बताया कि अतुल शुरू से ही पढ़ने में अच्छा था. उसकी प्रतिभा को देख विद्यालय के शिक्षकों ने अच्छे अंक से इंटर परीक्षा पास होने की बात कही थी. मेरी हार्दिक इच्छा है कि वह आईएएस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करें. इस दौरान कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ शंकर दयाल शर्मा ने कहा कि परीक्षा में बेहतर परिणाम देकर कीर्तिमान स्थापित किया है.इनकी सफलता पर उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है.
“पायलट बन देश सेवा करना चाहता है अतुल ”
अतुल बचपन से ही पढ़ने में बेहद होशियार था. उन्होंने इस परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए अपने माता-पिता और शिक्षकों को श्रेय दिया है.अतुल ने बताया कि वह आगे पायलट बनकर देश की सेवा करना चाहता है. साथ ही आइएएस जैसी परीक्षा में भी सफलता हासिल करना है.