हथियार का भय दिखाकर दुकानदार से सोना की हुई लूट, एक अपराधी गिरफ्तार






नेशनल आवाज़/बक्सर : नगर के ज्योति प्रकाश चौक के पास सोमवार की देर शाम हथियार का भय दिखाकर दो अपराधियों ने एक स्वर्ण दुकानदार से लाखों के सोने के आभूषण लूट लिया.घटना के बाद अपराधी बाइक से भागने लगे.इनको पकड़ने के लिए लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया.तभी अचानक भागते समय अपराधियों की बाइक गिर गयी.पीछा कर रही भीड़ जुट गई.
अचानक पहुंचे एसडीपीओ धीरज कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को लूटे गए सोने के साथ पकड़ लिया.दूसरा अपराधी भाग निकला.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के नेहरू नगर निवासी स्वर्ण व्यवसायी गोपाल प्रसाद शहर के पाण्डेयपट्टी में ‘किरण ज्वेलर्स’ नामक दुकान चलाते हैं. सोमवार की शाम करीब 7:30 बजे जब वे दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी ज्योति प्रकाश चौक के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें रोक कर बैग में रखा सोने का आभूषण लूट लिया.
लूट के बाद जब अपराधी तेजी से भागने लगे, तो उनकी बाइक असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई.तभी स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए.संयोग से उसी समय एसडीपीओ धीरज कुमार वहां मौजूद थे. उन्होंने तत्परता दिखाते हुए एक अपराधी को लूटे गए सोने के साथ गिरफ्तार कर लिया.
नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि लूट की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी.डीएसपी धीरज कुमार के नेतृत्व में एक अपराधी को पकड़ने में सफलता मिली है. पकड़ा गया अपराधी उड़ीसा के कोड़ला गंज का रहने वाला ए. अनिल है. उसके पास से लूटे गए सोने के आभूषण, एक कट्टा, कारतूस और चोरी की पल्सर बाइक बरामद हुई है.फरार अपराधी की तलाश जारी है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.