किशोरी के साथ छेड़खानी के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल






नेशनल आवाज़/बक्सर :- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोपालनगर चकिया गांव में होली के दिन घर मे अकेली किशोरी के साथ छेड़खानी करने के आरोप में एक युवक की पिटाई कर ग्रामीणों ने उसे पुलिस को सौंप दिया. इस मामले में किशोरी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया.बताया जा रहा है कि किशोरी घर में अकेली थी उसकी माँ पड़ोसी के घर गई थी. तभी पड़ोस के युवक प्रेमनिधि कुमार घर मे घुस गया.
अकेली पाकर किशोरी के हाथ पकड़ छेड़खानी करने लगा. तब तक उसकी माँ पहुंच गई. युवक भागने के क्रम ने दीवाल से गिरकर घायल हो गया. घरवालों ने उसे पकड़ लिया और 112 टीम को बुलाकर पुलिस के हवाले कर दिया. दूसरी तरफ युवक के भाई मोहन चौधरी ने भी मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है.इस सम्बंध में थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि पहले दर्ज प्राथमिकी पर युवक को जेल भेज दिया गया. दोनों पक्षों के द्वारा प्राप्त आवेदनों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.जिसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.