केशोपुर में बहुआयामी जलापूर्ति योजना का सीएम ने किया उद्घाटन ,130 गांव में 36760 परिवार को मिलेगा शुद्ध पानी






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के सिमरी प्रखंड के केशोपुर गांव में निर्धारित समय 10:35 बजे पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने 202.70 करोड़ की लागत से बनी बहुग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना का इन्होंने उद्घाटन किया. इसके साथ ही इन्होंने कई योजनाओं का भी उद्घाटन कर ग्रामीणों को विकास की सौगात दी.सरकार के तरफ से यहां पर स्वयं सहायता समूह ,राजकीय अभियंत्रण, केंद्रीय कारा, राजस्व विभाग ,वन विभाग, नगर विकास ,ग्रामीण विकास,कल्याण विभाग, जिला निबंधन, सामाजिक सुरक्षा ,उद्योग विभाग ,पंचायती राज विभाग, परिवहन, कृषि विज्ञान केंद्र, कृषि विभाग ,शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग ,लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग एवं आईसीडीएस विभाग सहित 22 स्टाल लगाए गए थे.

जहां उद्घाटन के बाद यह अपने पुलिस पदाधिकारी के सुरक्षा घेरे में घिरे डीएम अंशुल अग्रवाल के साथ इन सभी स्टालों का बारीकी से गहन निरीक्षण किया. स्वयं सहायता समूह स्ट्रॉल पर पहुंचे सीएम ने जीविका दीदियों के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि जब पहले हम आए थे तो महिलाएं आर्थिक पिछड़ेपन की शिकार थी. अब आप आगे बढ़ रहे हैं.यह बहुत अच्छी बात है. हमारे प्रयास से आप आगे बढ़ रही हैं. पहनावा भी अच्छा है बोल चाल भी अच्छा है. जीविका दीदी चंद्रकांता देवी ने बताया कि सीएम नीतीश के कार्य से हम बहुत काफी खुश हैं. उनके किए गए प्रयास से ही हम सभी आज आगे बढ़ रहे हैं.इस मौके पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा,मंत्री जमा खान,नीरज कुमार सिंह, नितिन नवीन के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.
आर्सेनिक प्रभावित गांव को मिलेगा शुद्ध पानी
इस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के उद्घाटन के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी की झलक थी.सीएम को देखने के लिए स्थानीय लोग भी सैकड़ो की तादाद में कैंपस के बाहर मौजूद थे. कोई सभा की सूचना नहीं होने से इसे मुलाकात नहीं हो पाया.इनके चले जाने के बाद ग्रामीणों ने इस प्लांट के अंदर पहुंचकर भ्रमण किया एवं विभिन्न जगहों पर पहुंचकर सेल्फी लिया.

कनीय अभियंता मोज़ाहिद्दीन इस्लाम ने बताया कि अब यहां वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से निकला गंगा का शुद्ध पानी 20 ग्राम पंचायत के 214 वार्ड के 36760 परिवारों को अब नियमित पानी की सप्लाई की जाएगी. विगत कई वर्षों से यह कार्य लगा हुआ था. हालांकि इस कार्य के लिए इसकी आधारशिला वर्ष 2008 में रखी गई थी. तब से इस कार्य योजना को धरातल पर लाने के लिए भूमि अधिग्रहण एवं कई अड़चने आयी.इसके बाद इस कार्य को धरातल पर उतारा गया.इस मौके पर प्रधान सचिव पंकज कुमार, मुख्य अभियंता नित्यानंद प्रसाद, अधीक्षण अभियंता अजीत कुमार ,कार्यपालक अभियंता राहुल के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

