सीएम नीतीश बक्सर में 40 योजनाओं का करेंगे उद्घाटन सभी तैयारी हुई पूरी






नेशनल आवाज़/बक्सर :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को प्रगति यात्रा पर बक्सर पहुंचेंगे.मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम और एसपी ने पुलिस अधिकारियों एवं मजिस्ट्रेट के साथ संयुक्त बैठक कर सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बक्सर में लगभग चार घंटे रहेंगे.इस दौरान वो कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी करेंगे.सीएम करीब 300 करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन करने के साथ ही कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. मुख्यमंत्री बक्सर के केशोपुर में 15 वर्षो से अधर में अटके बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना का उद्घाटन करेंगे.
इसके अलावा, चौसा प्रखंड के निकृष पम्प नहर का रिमोट से उद्घाटन भी करेंगे.परियोजनाओं में रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ओवर ब्रिज, बक्सर रामरेखाघाट पर लाइट एडं साउंड भवन का निर्माण और गोलंबर पर पर्यटन विभाग द्वारा बनाए गए पर्यटक विश्वामित्र होटल का शिलान्यास प्रमुख रूप से शामिल है.
इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाहरणालय पहुंचेंगे और सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियो के साथ बैठक कर विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे.निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री के इस प्रगति यात्रा से बक्सर जिले में विकास कार्यों को गति मिलेगी और जिले के लोगों को कई लाभकारी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा.

