बस के चपेट में आने से कॉलेज के सहायक की हुई मौत ,कॉलेज कर्मियों ने जताया शोक
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बक्सर कोचस मुख्य मार्ग पर जलहरा बस स्टैंड के समीप अनियंत्रित बस की चपेट में आने से के.के. मंडल महिला महाविद्यालय के कार्यालय सहायक अवधेश कुमार सिंह की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यह खीरी पंचायत के कोनौली गांव निवासी थे. कॉलेज में कार्यालय सहायक के पद पर कार्यरत थे जो प्रतिदिन अपने कॉलेज पर बस से जाते थे. गुरुवार को भी वह जलहरा बस स्टैंड पर खड़ा होकर बस का इंतजार कर रहे थे.
तभी अचानक अनियंत्रित यादव बस ने इनमें जोरदार धक्का मार दिया.जिससे घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद चालक बस लेकर भागने में सफल हो गया.घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है.थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले की कार्रवाई में लग गई है.वहीं घटना की खबर से मर्माहत कालेज कर्मियों में भी मातमी सन्नाटा पसर गया.डॉक्टर के.के. मंडल महिला महाविद्यालय के कर्मी के साथ अचानक हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार की अध्यक्षता में महाविद्यालय के सभागार में एक शोकसभा आयोजित किया गया. जिसमें दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया. उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी में सहन करने की कामना की गई. महाविद्यालय के सचिव प्रोफ़ेसर ह्रदय नारायण सिंह ने भी शोक व्यक्त करते हुए उनके आत्मा की शांति के लिए कामना कर परिजनों को इस दुःख की घड़ी में हिम्मत रखने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया.