ओपेन जिम एवं जीविका भवन का डीएम ने किया उदघाटन जीविका दीदियों में दिखा उत्साह
नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले के सिमरी प्रखंड राजपुर कला पंचायत के परसनपाह के ग्राम छोटका राजपुर के वार्ड संख्या 7 में ग्राम संगठन जीविका भवन, ओपेन जिम, यात्री शेड एवं आंगनबाड़ी केंद्र का डीएम अंशुल अग्रवाल ने मुखिया मुनेश्वरी देवी की उपस्थिति में शिलान्यास किया. सभी विभागों में समन्वय स्थापित करने के लिए योजनाओं को क्रियान्वित किया गया.मनरेगा योजना से नवनिर्मित जीविका भवन में जीविका दीदीयों को संगठन का कार्य करने के लिए उपयुक्त स्थान, पेयजल शौचालय आदि की सुविधा प्रदान की गई है. ग्राम पंचायत राजपुर परसनपाह पंचायत के विभिन्न गाँवों में अब तक 06 ग्राम संगठन में कुल 62 स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है.इन समूहों में 670 जीविका दीदियाँ जुडी है.जिसमें से 450 दीदिया कृषि कार्य से आय अर्जन कर रही है.
220 जीविका दीदी पशुपालन एवं डेयरी का कार्य कर आय अर्जित कर रही है. बैंक से 62 समूहों को 1.5 लाख रूपये का प्रथम ऋण, 42 समूहों को 03 लाख रूपये का द्वितीय ऋण एवं 12 समूहों को 03 लाख का तृतीय ऋण मिल चुका है. राजपुर कला परसनपाह के कुल 15 युवक/युवतियों को परक प्रशिक्षण दिया गया है. जिसमें 07 युवक/युवतिया रोजगार प्राप्त कर चुकीहै. सतत जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत चयनित कुल 13 लाभार्थियों में 13 लाभार्थी योजना का आर्थिक सहायता प्राप्त कर अपनी कारोबार कर रही है.
जिला पदाधिकारी ने बताया कि यात्रियों के ठहराव की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यात्री शेड का निर्माण कराया गया है.इससे आस पास के लगभग 04-05 गाँवों में आवगमन की सुविधा प्राप्त हो रहा है. लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के समन्वय से पेयजल की उपलब्धता कराई गई है.जीविका भवन के पास ही सर्वसाधारण भूमि पर 15वीं वित आयोग मद से ओपेन जिम का अधिष्ठापन कराया गया है.इसमें कुल दस प्रकार का व्यायाम सामग्री लगाया गया है.इस योजना से संपूर्ण पंचायतवासी को स्वास्थ्य संबंधी अनेको तरह के लाभ हो रहा है.जीविका भवन के पीछे मनरेगा मद से आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण हेतु शिलान्यास किया गया.ग्राम पंचायत को पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाये जाने हेतु लोहिया स्वच्छ अंतर्गत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण किया गया है.यहां कचरा का प्रबंधन किया जा रहा है.