पति से हुआ विवाद विवाहित महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़री गांव में एक विवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृत अनीता देवी को अपने पति पिंटू शर्मा के साथ अक्सर किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था. मंगलवार को भी फोन पर इन दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हुआ. जिसका गुस्सा अपने दो वर्षीय मासूम पर उतारने के लिए उसे पीटने लगी. जिसे देखकर इसकी सास तेतरी देवी ने ऐसा करने से मना किया.
जिससे नाराज अनीता ने अपने घर के अंदर जाकर दरवाजा बंद कर दिया. बच्चे को शांत करने के लिए घर से बाहर चली गई.कुछ देर बाद लौटी तो दरवाजा बंद था. चिल्लाने के बाद भी नहीं खुला तो इसकी सूचना चौकीदार को दी गई.घर पहुंचे चौकीदार एवं ग्रामीणों के समक्ष दरवाजा खोला गया तो वह पंखे से लटक रही थी. जिसका शव नीचे उतारा गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया इस मामले में मायके वालों को सूचना देकर बुलाया गया था. बुधवार की सुबह उनका पोस्टमार्टम हुआ.उन्होंने इसकी कोई शिकायत नहीं की है.ग्रामीणों ने बताया की वर्ष 2020 में पड़री निवासी पिंटू शर्मा का विवाह धनसोई थाना क्षेत्र के इनापुर गांव निवासी जयराम शर्मा की पुत्री अनीता के साथ हुआ था. इनकी एक छोटी बच्ची भी है.