कांग्रेस ने पूर्व पीएम को दी श्रद्धांजलि
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिला कांग्रेस कमेिटी कार्यालय पर डॉ मनोज पांडेय की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा की गयी.जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. डॉ पांडेय ने अपने अध्यक्षीय भाषण में श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने एक सरल स्वभाव वाले महान अर्थशास्त्री को खो दिया है.देश को आर्थिक संकट से बाहर निकालने में उनका योगदान हमेशा इतिहास के पन्नों में अंकित रहेगा.
उन्होंने विभिन्न सरकारी पदों पर कार्य किया और वर्षों तक हमारी आर्थिक नीति पर अपनी मजबूत छाप छोड़ी. उन्हें वित्त मंत्री के रूप में सबसे ज्यादा याद किया जाएगा.जिन्होंने 1991 में भारत को एक बड़े आर्थिक संकट से बचाया था.
हमारे प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए और करोड़ों लोगों को गरीबी से बाहर निकाला. डॉ मनमोहन सिंह द्वारा दिए गए बयान को याद करते हुए डॉ मनोज पांडेय ने कहा कि मुझे लोग साइलेंट प्रधानमंत्री कहते हैं. लेकिन मैंने कभी भी पत्रकारों के सामने से पीछे नहीं हटा.श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से डॉ प्रमोद ओझा,
भोला ओझा, महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा वर्मा, युवा कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण उपाध्याय, निर्मला देवी, त्रियोगी नारायण मिश्रा, कुमकुम देवी, संजय कुमार दुबे उर्फ पप्पू दुबे, मुक्तेश्वर राय, लक्ष्मण मिश्रा ,बब्बन तुरहा, दीपू सेठ सहित सैकड़ो लोगों ने श्रद्धांजलि सभा में अपने बातों को रखा एवं नमन किया.