केंद्रीय गृह मंत्री के बयान के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला सम्मान मार्च ,इस्तीफा देने की उठायी मांग
नेशनल आवाज़/बक्सर :- बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सम्मान मार्च का आयोजन जिला कांग्रेस कमीटी के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय के नेतृत्व में किया गया.जिला समाहरणालय तक सम्मान मार्च करते हुए भारत के महामहिम राष्ट्रपति को जिला अधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन सौपा गया. जिसमें भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग की गई इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ पांडेय ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान लोकतंत्र की रक्षा के लिए और संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस कर्मी मैदान में उतर गए हैं.
जब तक गृह मंत्री का इस्तीफा नहीं होगा तब तक लगातार कांग्रेस कार्यकर्ता रोड पर आंदोलन करते रहेंगे. गृह मंत्री ने जो अभद्र टिप्पणी बाबा साहब पर किया है वह अछम्य है. ऐसे व्यक्ति को जो भारत के संविधान पर हमला कर रहा हो उसे मंत्री पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है. सम्मान मार्च में गृहमंत्री अमित शाह इस्तीफा दो मुर्दाबाद के नारा लगाते हुए अंबेडकर प्रतिमा से कलेक्ट्रेट तक कांग्रेस कार्यकर्ता जुलूस और सम्मान मार्च के रूप में पहुंचे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ने आम जन को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब भारत के तन मन प्राण है.
करोड़ों दिलों के अरमान है बाबा साहब भारत के सदियों से मुक्ति की लड़ाई लड़ रहे लोगों के आन बान शान है. राजपुर के विधायक विश्वनाथ राम ने कहा बाबा साहब जैसा युग नायक को अपमान करना भारी पड़ेगा. संसद में गृह मंत्री की दिल की बात जुबान पर आ गई.उन्हें तत्काल रूप से इस्तीफा देना चाहिए. विधानसभा के समिति के रूप में पधारे हुए बक्सर में मुख्य रूप से कार्यक्रम में भाग लिया. अररिया के विधायक आबिदुर रहमान जी ने कहा कि भाजपा के लोग धर्म मजहब जात-पात कि सियासत जानती हैं. यही वजह है कि प्रधानमंत्री सब कुछ सुनकर भी चुप्पी साधे हुए हैं जो लोकतंत्र के लिए खतरा पैदा बन गया है. वरिष्ठ नेता डॉ प्रमोद ओझा ने कहा कि गृह मंत्री को संसद में सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगनी चाहिए. अमर्यादित भाषा के लिए उक्त कार्यक्रम में कामेश्वर पांडेय, भोला ओझा, त्रियोगी नारायण मिश्रा, संजय कुमार पांडेय, संजय दुबे, महिमा उपाध्याय ,युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी, वार्ड पार्षद संतोष उपाध्याय, पुष्पा देवी, निर्मला देवी, भृगुनाथ तिवारी, कुमकुम देवी ,माला देवी ,युवा कांग्रेस नेता राहुल चौबे, तारा देवी, प्रखंड अध्यक्ष राजारमन पांडेय, कमल पाठक, नीलू मिश्रा ,साबिर अजय ओझा ,वकील सिंह यादव ,सुधीर चौबे ,रिंकू चौबे, विकास राम, दिवाकर सेठ, बब्बन तुरहा ,महेंद्र चौबे, विकास कुमार सहित हजारों लोगों ने सम्मान मार्च में भाग लिया.