भाकपा माले ने बक्सर एसडीएम के खिलाफ निकाला प्रतिरोध मार्च, बर्खास्त की उठाई मांग



नेशनल आवाज़/बक्सर :- नगर के रेलवे स्टेशन से ज्योति चौक तक भाकपा माले ने बक्सर एसडीम अविनाश कुमार के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला. लोकतंत्र पर हमला बंद करो, मौलिक अधिकार पर हमला बंद करो,एसडीएम का तुगलकी फरमान नहीं चलेगा आदि नारों के साथ कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए ज्योति चौक पर एक नुक्कड़ सभा किया.

जिसकी अध्यक्षता जगनारायण शर्मा ने की. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि प्रशासन के लोग आरएसएस के इशारे पर काम कर रहे हैं.बक्सर एसडीएम मनमानी तरीके से धारा 107 में माले कार्यकर्ता रामकुमार राम को एक साजिश के तहत जेल भेज दिया है.इस मामले में अधिवक्ताओं के साथ भी बदसलूकी किया गया जो काफी निंदनीय है.
नेताओं ने कहा कि रामकुमार राम इंदरपुर गांव निवासी है,जो अपने गांव में सामंतवादी ताकतों का हमेशा विरोध करते हैं.इसी बात को लेकर उनके खिलाफ थाना प्रभारी ने मिलकर 107 के तहत कार्रवाई की थी.नेताओं ने कहा कि बीते कई वर्षों से हम लोग आंदोलन कर रहे हैं. इस मामले में अभी तक किसी को जेल नहीं भेजा गया है.सामान्य न्यायिक व्यवस्था के तहत इस धारा में आरोपी को पर्सनल बांड पर छोड़ दिया जाता है.इस घटना को लेकर वकीलों ने भी एसडीएम कोर्ट में इसका विरोध जताया था. उनसे झड़प भी हुई थी.
थाना प्रभारी पर गलत केश करने का लगाया आरोप
माले नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि सिकरौल थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह गलत तरीके से केश किया है.एसडीएम से मिलकर इन्हें कई बार नोटिस भेजा गया. हर बार यह कोर्ट में हाजिर हुए.लेकिन विगत एक दिन जिस दिन तारीख पर जाना था. उस दिन जानबूझकर थाना प्रभारी इन्हें थाने बुलाकर समय गंवा दिया.चौकीदार के माध्यम से उसे यह कहकर थाना बुलाया गया कि थाना अध्यक्ष ने उसकी बेटी को गाली दी है.
उस पर एफआईआर दर्ज करनी है. थाने पर बुलाने के बाद 14 सितंबर को सीधे एसडीएम के पास भेज दिया गया. जहां उसे देर तक बैठने के बाद एसडीएम ने जेल भेज दिया. बक्सर एसडीएम थाना प्रभारी सिकरौल विजय बहादुर सिंह के बीच काफी अच्छा लगाव है. इसी मिली भगत के कारण निर्दोष युवक को जेल भेजा गया.इन्होंने आवाज बुलंद करते हुए मांग किया कि रामकुमार राम को तत्काल रिहा करें करें एवं बक्सर एसडीम अविनाश कुमार को बर्खास्त करें.उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो आंदोलन तेज होगा. इस मौके पर आरवाइए के संयोजक राजदेव सिंह, नगर सचिव ओम जी ,आईशा के अखिलेश ठाकुर ,वीरेंद्र कुमार, उर्मिला देवी, सुनीता देवी ,कन्हैया पासवान के अलावा अन्य लोग शामिल थे.