सामन्ती जुल्म के खिलाफ भाकपा माले ने किया प्रदर्शन,सरकार के खिलाफ जताया विरोध



नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के इटाढी़ प्रखण्ड के सोखा धाम स्थान के पास भाकपा माले के तत्वावधान में सवर्ण सामंती जुल्म के खिलाफ आम सभा की गयी. सभा की अध्यक्षता का० राजदेव सिंह ने की.इससे पूर्व भाकपा माले कार्यकर्त्ताओं द्वारा विक्रम इंगलिश और बसांव पंचायत के अधिकतर गाँवों में झण्डा के साथ सैकड़ो की संख्या में मोटर साईकिल पर सवार होकर सामंतवाद हो बर्वाद,सामंती जुल्म नहीं सहेंगे,वोट चोर-गद्दी छौड़, SIR वापस लो,जो सरकार निकमी है-वो सरकार बदलनी है, वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा, नारे लगाते हुए जुलूस सभा स्थल पर पहुँची.सभा स्थल लाल झण्डों से पटा था.

माले कार्यकर्ताओं ने कहा कि इटाढी़ प्रखण्ड अन्तर्गत साथ राजवाहा के पुरब में एक छोटा सा गाँव इन्दरपुर है.वहाँ कुछ सामन्ती प्रवृति के लोग हैं,जो अपनेआस-पास के लोगों के साथ अपना सामंती वर्चस्व बरकरार रखने के लिए बेवजह मारपीट करने के साथ धौंस धमकी देते रहते हैं. पिछले दिनों इंदरपुर गांव में मारकण्डे कमकर के घर वर्थ डे मनाया जा रहा था. इस पार्टी में शामिल होने के लिए गांव के ही महादलित समुदाय के जयकुमार पासवान व कुछ अन्य लोग भी आए थे.तभी इस गांव के ही दबंग किस्म के लोगों ने जबरन इन पर हमला कर इनके साथ मारपीट किया.
थाने में भी पहुंचकर गलत तरीके से प्राथमिकी दर्ज कराया. इसी घटना से आहत माले कार्यकर्ताओं ने यह सभा कर चुनौती दिया कि अब जुल्म और अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे.सभा को संबोधित करते हुए माले नेताओं ने कहा कि भाकपा माले का जन्म संघर्ष के गर्भ से हुआ है.
सामन्ती जुल्म के खिलाफ अपने जीवन काल से लड़ते हुए,आज भी दबे कुचलों की जुबान है. सड़क से संसद तक आवाज उठाने वाली पार्टी अगर है,तो केवल सिर्फ केवल भाकपा माले है.दलितों पर होने वाले शोषण दमन व सामंती उत्पीड़न के खिलाफ चाहे किसी भी तरह से निपटना होगा,तो भाकपा माले तैयार है. चाहे कुर्बानी ही क्यों न देनी पडे़ ?
आगे माले नेताओं ने कहा कि यह सरकार फर्जीवाडा़ की सरकार है.वोट की डकैती कर किसी तरह से सत्ता हथियाना चाहती है.वोटरों को मौलिक अधिकिरों से वंचित करने के लिए बंगलादेशी,मंयमारी,रोहीणिया का हवाला देक़र तमाम गरीब मजदुरों और अपने परिवार के जीवन यापन के लिए दूसरे प्रदेशों में गये हैं.उनका नाम काटने के लिए अनेक प्रकार का कुतर्क दे रही है.
महिलाओं के साथ भेद भाव किया जा रहा है.उन्हें अपने को यहाँ का नागरिक साबित करने के लिए अपने माता-पिता का दस्तावेज देना पडे़गा.घुमा फिरा कर कहा जाय,तो तंग तबाह किया जा रहा है असली वोटर का नाम कट जाय और फर्जी वोटर का नाम दर्ज कर बिहार में भी महाराष्र्ट, हरियाणा,दिल्ली वगैरह के तर्ज पर फर्जीवाडा़ करके जीत हासिल करना चाहती है.
तभी,तो चुनाव आयोग उच्च न्यायालय की आदेशों को नहीं मान रहा है.यह सरकार येन केन प्राकरेण जीत कर लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है.इस संविधान के बदले भाजपा अपना संविधान मनुस्मृति लागू करना चाहती है. सभा को अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्र्टीय पार्षद का० अलख नारायण चौधरी, जगनारायण शर्मा,का०जितेन्र्द राम ,राजपुर प्रखण्ड सचिव का०विरेन्र्द सिंह यादव, का०रामलखन राय,का० राम कुमार राम, का०करम मुसहर,का०धनजी पासवान ,रंजन यादव, जनवादी गायक का०करम मुसहर, का० गोरख पासवान ने भी संबोधित किया.