बेटियों ने किया नाम रौशन,राष्ट्र निर्माण एवं समाज के उत्थान हेतु करें कार्य : डीएम






नेशनल आवाज़/बक्सर :- इंटर के वार्षिक परीक्षा में सफल होने वाले जिले के विभिन्न संकाय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को समाहरणालय सभा कक्ष में डीएम अंशुल अग्रवाल ने सम्मानित किया.इन्होंने संबोधित कर कहा की बेटियों ने जिले का नाम रौशन शन किया है. जो आगे राष्ट्र निर्माण एवं समाज के उत्थान के लिए बेहतर कार्य करेंगे.उनकी सफलता ने अन्य युवाओं को भी पढ़ाई के लिए प्रेरित किया है.इन्होंने सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

विद्यार्थियों ने अपने-अपने लक्ष्य के बारे में बताया एवं जिलाधिकारी से मार्गदर्शन प्राप्त किया.डीएम ने कठिन परिश्रम एवं जीवन के मूल्यों को आत्मसात करने को कहा.जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से छात्र-छात्राओं की सफलता पर हर्ष व्यक्त कर सभी को इससे प्रेरणा लेने को कहा.इस दौरान कला संकाय से राज्य एवं जिले में स्थान रखने वाले छात्र प्रथम स्थान- साकिब साह, उच्च माध्य विद्यालय कोरानसराय, कुल प्राप्तांक – 473 (राज्य टॉपर) द्वितीय स्थान- तृप्ति कुमारी, इंदिरा उच्च विद्यालय बक्सर, कुल प्राप्तांक – 464 ,तृतीय स्थान सपना कुमारी, एमपी उच्च विद्यालय बक्सर, कुल प्राप्तांक – 452 विज्ञान संकाय में
प्रथम स्थान अनुज प्रसाद गोड, उच्च विद्यालय नैनिजोर, कुल प्राप्तांक -475,द्वितीय स्थान- स्नेहा कुमारी, उच्च विद्यालय नावानगर, कुल प्राप्तांक – 465,तृतीय स्थान- बबीता कुमारी, उच्च विद्यालय नावानगर, कुल प्राप्तांक – 459 वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान- रागिनी वर्मा, एमपी उच्च विद्यालय बक्सर,कुल प्राप्तांक -446,द्वितीय स्थान- स्नेहा कुमारी, कामेश्वर सिंह उच्च विद्यालय डुमरांव, कुल प्राप्तांक -443 तृतीय स्थान- श्वेता कुमारी एमपी उच्च विद्यालय बक्सर, कुल प्राप्तांक -441 को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मान पाकर छात्र भी काफी खुश नजर आए.