तेज रफ्तार बाइक की हुई टक्कर में दो चचेरे भाइयों की हुई मौत पुलिस कर रही जांच






नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरना खरवनिया गांव के समीप तेज रफ्तार दो बाइकों की हुई आमने-सामने की टक्कर में चचेरे भाइयों की मौत हो गई. जिसकी पहचान रोहतास जिला के नासरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़िहा गांव निवासी रोहित भुइंया पिता अरविंद भुइंया एवं धनसोई थाना क्षेत्र के चपटही गांव निवासी बनारसी भुइंया पिता कमता भुइंया के रूप में की गई है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यह दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर चपटही गांव में अपनी बहन मीना देवी के घर जा रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक बिरना खरवनिया गांव के समीप पहुंची तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उनकी जोरदार टक्कर हो गई.
टक्कर इतना काफी जोरदार था कि घटनास्थल पर ही रोहित की दर्दनाक मौत हो गई. रोड पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. आसपास से जुटे ग्रामीणों ने इस घटना में बुरी तरह से घायल बनारसी को सदर अस्पताल भभुआ भेजा. जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.धनसोई थाना अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि बाइक के असंतुलित होने एवं तेज रफ्तार की वजह से यह घटना हुई है. फिलहाल पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. गांव में भी मातमी सन्नाटा है.