डीडीसी संग अधिकारियों ने हरपुर एवं पिपराढ़ में पंचायत सरकार भवन स्थल का किया निरीक्षण ,गांवों के विवाद में कई बिंदुओं पर हुई जांच






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के हरपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए अनुशंसा की गई है. तब से पिछले लगभग दो महीने से भूमि चयन को लेकर मुखिया एवं ग्रामीणों के बीच पत्राचार कर हरपुर एवं पिपराढ़ गांव में अलग-अलग जगह पर भवन बनाने के लिए अधिकारियों को अवगत कराया है.इस पंचायत के विभिन्न गांव के लोगों ने आवेदन देकर जिलाधिकारी एवं उच्च न्यायालय को अवगत कराया था कि इसका मुख्यालय हरपुर है. इस पंचायत का बड़ा गांव होने के साथ इसके अन्य गांव की दूरी यहां से महज दो से तीन किलोमीटर है.मुखिया एवं उनके अन्य सहयोगियों ने अधिकारियों को अवगत कराया था कि पिपराढ़ गांव में पहले से ही पुराना पंचायत भवन बना हुआ है.
यहां सरकारी जमीन उपलब्ध है. इन दोनों जगह के ग्रामीणों के आवेदन के बाद लगातार पंचायत में जांच की प्रक्रिया चल रही है. उच्च न्यायालय के निर्देश पर डीएम अंशुल अग्रवाल ने इसके लिए एक जांच कमेटी बनाई थी. जिसके अध्यक्ष डीडीसी एवं अन्य पदाधिकारी इसके सदस्य हैं.जिनका दल गुरुवार को हरपुर एवं पिपराढ़ गांव में जाकर स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डीडीसी डॉक्टर महेंद्र पाल ने गांव के ग्रामीणों से बात किया. जहां घंटे भर चली बात के बाद हरपुर गांव के ग्रामीणों ने अपने विभिन्न बातों को रखते हुए कहा कि यह गांव मुख्यालय है. पंचायती राज व्यवस्था में मुख्यालय में ही कोई कार्य होना चाहिए.
जिसके लिए पहले से ही पंचायत भवन के लिए जमीन दिया गया हैं. जमीन दाता से भी इन्होंने मुलाकात कर पूछा. उन्होंने भी अपनी सहमति जाहिर करते हुए कहा कि भवन निर्माण के लिए जो शेष जमीन घट रहा है. वह अभी जमीन दान देने के लिए तैयार है. ग्रामीणों की बात एवं स्थल निरीक्षण के बाद पिपराढ़ में भी पहुंच कर ग्रामीणों से बात किया. यहां के लोगों ने भी अपनी बात रखा और कहा कि भवन यहां बनना चाहिए. दोनों गांव के स्थल निरीक्षण के बाद जांच दल की टीम ने सभी बातों को नोट करते हुए वरीय अधिकारियों को लिखित जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे. डीडीसी डॉक्टर महेंद्र पाल ने बताया कि पंचायत सरकार भवन बनाने का काम शुरू होगा. इससे पहले जांच प्रतिवेदन के बाद जो फैसला होगा.उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि हरपुर में पंचायत सरकार भवन बनाने के लायक स्थल अच्छा है.तकनीकी स्तर पर इसकी मापी कराई जाएगी.
पिपराढ़ गांव में जो जमीन है. वह फिलहाल भवन निर्माण के लायक नहीं है. वह जमीन नीचे है.हरपुर गांव मुख्यालय के बीचो-बीच है. मुखिया प्रतिनिधि पिंटू राय ने अपनी बात रखते हुए कहा कि यह आम जनता की बात है.आगामी दिनों में ग्राम सभा होगी.इसमें जो निर्णय होगा उस पर विचार होगा.इस मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी विद्यानाथ पासवान, बीपीआरओ ममता कुमारी , ग्रामीण शैलेश कुमार दूबे, सरपंच फुटुचन्द सिंह,अशोक राम, सचिदानंद यादव,जितेंद्र राम,उपेंद्र यादव, ओमप्रकाश सिंह,सत्यानंद सिंह,उपेंद्र सिंह,रामशंकर राम, बिक्रमा राम के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.