घर से टहलने निकला व्यक्ति का गांव के पास पानी भरे नहर में मिला शव
नेशनल आवाज़/ बक्सर :- जिले के कोरान सराय थाना क्षेत्र के खैरही गांव निवासी एक व्यक्ति का शव गांव के नजदीक पानी भरे नहर में तैरता हुआ देखा गया. जिसकी पहचान लक्ष्मण सिंह के पुत्र महेंद्र सिंह के रूप में की गई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पिछले चार दिन पूर्व यह रविवार की शाम घर से खाना खाने के बाद टहलने के लिए निकला था.घण्टो बाद वह वापस नहीं लौटा. जिसकी खोजबीन शुरू कर दी गई. तब तक पानी भरे नहर में इसका शव तैरता हुआ देख ग्रामीणों ने जब हो हल्ला किया तो इसे देखने के लिए सैकड़ो की तादाद में ग्रामीणों में इकट्ठा हो गई. जहां मौजूद लोगों ने इसकी पहचान कर इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजा.
घटना के बाद परिजनों के बीच चीख पुकार मच गया.गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया. ग्रामीणों के अनुसार पिछले वर्ष वह किसी दुर्घटना का शिकार हो गया था.जिसके बाद से वह मानसिक रूप से काफी सुस्त रहता था. मृतक शादीशुदा था जिसके चार बच्चे भी है.परिजनों ने बताया की उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने मायके गई हुई थी. इसी बीच यह अनहोनी हो गई.कोरान सराय थानाध्यक्ष अभय सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजन अभी तक इस मामले में किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराए हैं.